महासमुन्द

शराब संग दो गिरफ्तार
01-Aug-2024 2:51 PM
शराब संग दो गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 1 अगस्त।
आबकारी वृत्त सरायपाली अन्तर्गत दो प्रकरण में 235.0 बल्क लीटर हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब एवं मदिरा परिवहन में प्रयुक्त दो स्कूटी कुल कीमत 167000 रुपए जब्त किया गया, जिसमें ग्राम बेलमुंडी में गस्त दौरान मुखबिर सूचना के आधार पर समयाभावश बिना सर्च वारंट प्राप्त किए गवाहों के समक्ष ग्राम अंतरझोला से बेलमुंडी की ओर आते हुए बेलमुंडी गौठान के पास रोड में स्कूटी में बैठे हुए दो व्यक्तियों को पूछताछ करने पर चालक द्वारा अपना नाम गूंज राम खूंटे पलसपाली एवं पीछे बैठा हुआ व्यक्ति अपना नाम शिबो बरिहा ग्राम छिबर्रा बताया। स्कूटी में रखे बोरी की जाँच करते वक्त आरोपी गूंज राम खूंटे मौक़े से फरार होना पाया। बाद में बोरी की तलाशी ली जाने पर 28 एवं डिक्की की तलाशी ली जाने पर 02 कुल 30 प्रत्येक में 5-5 लीटर कुल मात्रा 150 बल्क लीटर हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब बरामद हुई। जिसे जब्त कर आरोपियों के विरुद्ध धारा 34(2),46(2)(1) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपी शिबो राम बरिहा को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

 इसी तरह द्वितीय स्कूटी में 2 व्यक्ति को रोककर नाम पूछने पर चालक अपना नाम करण जोल्हे एवं पीछे बैठा व्यक्ति धर्मेंद्र खूंटे बताया। परन्तु गाड़ी की तलाशी के दौरान गाड़ी को गिरा कर भागने लगे और मौके से फरार होना पाया। स्कूटी के शीट एवं हैंडल के बिच में रखे हुए जुट बोरी एवं डिक्की की जाँच करने पर 17 पॉलिथीन में भरी हुई प्रत्येक में 5-5 बल्क लीटर कुल 85 बल्क लीटर हाथ भट्टी कच्ची महुवा शराब बरामद कर शराब एवं स्कूटी को जब्त कर कब्जा आबकारी लिया गया फरार आरोपियों के विरुद्ध धारा 34(2),46(2)(1) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया एवं फरार आरोपियों की पतासाजी की जा रही है। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news