दुर्ग

विधायक-महापौर ने किया भूमिपूजन
01-Aug-2024 3:28 PM
विधायक-महापौर ने किया भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भिलाई नगर, 1 अगस्त। चरौदा निगम द्वारा मंगल भवन भिलाई-3 में लगाया गया जन समस्या निवारण पखवाडा इसी कार्यक्रम में अहिवारा विधायक राजमहंत डोमन लाल कोर्सेवाडा एवं भिलाई-चरौदा महापौर निर्मल कोसरे ने किया राशि  750.10 लाख रुपये के विकास निर्माण कार्य का भूमि पूजन।

छत्तीसगढ़ शासन नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग से प्राप्त दिशा निर्देश एवं जिला प्रशासन दुर्ग के मार्गदर्शन में बुधवार को मंगल भवन भिलाई-3 में जनसमस्या निवारण पखवाड़ा आयोजित किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में क्षेत्र के नागरिकों द्वारा विभिन्न मांग एवं शिकायतों से जुड़े आवेदन प्रस्तुत किये गये। गौरतलब है कि शासन निर्देश के अनुरूप निगम प्रशासन द्वारा चौथा जनसमस्या पखवाड़ा का आयोजन किया गया। जिसमें कुल प्राप्त आवेदनों की संख्या 184 रही। शिविर के दौरान ही 63 आवेदनों पर कार्रवाई कर उन्हें निराकृत किया गया। जबकि शेष 121 आवेदनों पर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।

 चरौदा निगम क्षेत्र में किये जाने वाले 750.10 लाख राशि के विकास और निर्माण कार्य का भूमिपूजन संपन्न हुआ। जिसमें अहिवारा विधायक राज महंत डोमन लाल कोर्सेवाडा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता निगम महापौर निर्मल कोसरे द्वारा की गयी। साथ ही विशिष्ट अतिथि के तौर पर निगम के सभापति कृष्णा चन्द्राकर, नेता प्रतिपक्ष राम खिलावन वर्मा एवं लोककर्म विभाग प्रभारी एमआईसी सदस्य संतोषी निषाद उपस्थित रहे।

निगम क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर उपरोक्त राशि से पेवर ब्लाक लगाने, सडक चौड़ीकरण, फुटपाथ निर्माण, डामरीकरण, नाली निर्माण,सीसी रोड निर्माण, एसएलआरएम सेंटर खोले जाने जैसे कार्य कराये जायेंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news