रायगढ़

सर्पदंश से नाबालिग की मौत
01-Aug-2024 8:10 PM
सर्पदंश से नाबालिग की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 1 अगस्त। रायगढ़ जिले में जहरीले सांप के काटने से एक नाबालिग बालिका को अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

मामला घरघोड़ा थाना क्षेत्र का है।  इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ जिले के घरघोड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम बहिरकेला गांव में बीती देर रात करीब 1 बजे आसपास जहरीले सांप ने 15 वर्षीय एक बालिका को काट लिया। बताया जा रहा है कि बालिका मूलत: बरमकेला की रहने वाली है जो कि अपने जीजा के घर में रहकर पढ़ाई कर रही थी।

बीती रात बालिका अचानक उल्टी करने लगी इस दौरान घर के सभी सदस्य सोते से जाग और उन्होंने देखा कि एक जहरीला करैत सांप बालिका के बायें पैर को काटकर घर में घूम रहा था, जिसके बाद परिजनों द्वारा रात में ही बालिका को घरघोड़ा सिविल अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया था जहां उपचार के दौरान आज उसकी मौत हो गई।

बहरहाल सांप काटने से बालिका की मौत होने के बाद घरघोड़ा पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भेजते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news