सरगुजा

मृत व्यक्ति के फर्जी हस्ताक्षर से निकाला लोन, आरोपी गिरफ्तार
01-Aug-2024 9:23 PM
मृत व्यक्ति के फर्जी हस्ताक्षर से निकाला लोन, आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 1 अगस्त। मृत व्यक्ति के फर्जी हस्ताक्षर एवं कुटरचित दस्तावेजों के जरिये बैंक लोन निकालकर गबन करने के मामले में सरगुजा पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। आरोपी द्वारा मृत व्यक्ति के नाम पर खाता खुलवाकर फर्जी दस्तावेजों के जरिये जमीन पर बैंक लोन लेकर की गई थी धोखाधड़ी मामले में शामिल अन्य आरोपियों की सरगर्मी से तलाश जारी है।

सरगुजा पुलिस द्वारा आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त आरोपियों के विरुद्ध लगातार सख़्ती से कार्रवाई की जा रही हैं। इसी क्रम में मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी रामअवतार आत्मज रामचरण साकिन खुटिया थाना उदयपुर द्वारा 8 जुलाई को थाना लखनपुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि आवेदक ग्राम खुटिया का स्थाई निवासी है, जहां प्रार्थी की पैतृक सम्पत्ति स्थित है जिस पर कृषि कार्य करता है, आवेदक कों वर्ष 2019-20 में जमीन सम्बन्धी दस्तावेज बी-01 निकालने के दौरान अपने पैतृक जमीन में पिता रामचरण के नाम से कुल 02 लाख 18 हजार रुपये का लोन स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा लखनपुर से होना एवं उक्त जमीन 20 दिसंबर 14 से बैंक में बंधक होने की जानकारी प्राप्त हुई, प्रार्थी के पिता के वर्ष 2008 में ही मृत होने उपरांत 2014 में बैंक ऋण लेने की जानकारी प्राप्त कर ऋण प्राप्त करने हेतु लगे दस्तावेज में अनावेदक बलराम आत्मज पलटू राम साकिन मुटकी उदयपुर का होना पाया गया जो अनावेदक बैंक में अपना नाम रामचरण आत्मज दखल साकिन मुटकी उदयपुर बताकर बैंक से प्रार्थी के पिता के नाम से जमीन पर ऋण/लोन प्राप्त किया है।

मामले में आरोपी द्वारा फर्जी रूप से प्रार्थी के मृतक पिता के कुटरचित दस्तावेज तैयार कर अपना फोटो लगाकर 02 लाख 18 हजार रुपये का के.सी.सी. बैंक लोन प्रार्थी के जमीन पर निकाल कर गबन किया गया हैं। मामले में प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस टीम द्वारा मामले के आरोपी बलराम बसोर (40) घटना दिनांक समय से लगातार पता तलाश किया जा रहा था कि जरिये मुखबिर से सूचना मिला कि उपरोक्त आरोपी जयनगर क्षेत्र में रह रहा है। तत्काल पुलिस टीम मौके पर रवाना होके आरोपी की घेराबंदी कर पकडक़र पूछताछ किया गया आरोपी द्वारा घटना घटित करना स्वीकार करते हुए बताया गया कि आरोपी अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर मृतक रामचरण का फर्जी हस्ताक्षर कर एवं कुटरचित दस्तावेजों के जरिये बैंक लोन कुल 2 लाख 18 हजार रुपये निकालकर गबन की घटना कारित की गई हैं।

गबन से आरोपी को 5000 रुपये प्राप्त हुए थे जो आरोपी खाने पीने में खर्च कर दिया हैं, शेष रकम अन्य आरोपियों द्वारा रखना बताया हैं, मामले में शामिल अन्य आरोपियों का लगातार पता तलाश किया जा रहा हैं जल्द ही प्रकरण के सभी आरोपी गिरफ्तार कर लिए जायेंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news