दुर्ग

डीपीएस मैनेजमेंट के खिलाफ पालक लामबंद
02-Aug-2024 12:54 PM
डीपीएस मैनेजमेंट के खिलाफ पालक लामबंद

सैकड़ों ने घेरा स्कूल, गिनाईं समस्याएं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
भिलाई नगर, 2 अगस्त।
शुक्रवार को दिल्ली पब्लिक स्कूल रिसाली प्रबंधन के खिलाफ सैकड़ों की संख्या में पालक  एकजुट हुए और स्कूल घेरकर जमकर नारेबाजी की। स्कूल परिसर में पहुंचने पर प्रबंधन ने गेट बंद रखा, जिससे घंटों हंगामा होता रहा।

पालकों के द्वारा अध्यनरत बच्चों की सुरक्षा सहित कुछ अन्य मुद्दों को लेकर यह प्रदर्शन किया गया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सुखनंदन राठौर पुलिस बल के साथ उपस्थित रहे। वी वांट जस्टिस के नारे के साथ सभी पालक  स्कूल में अध्यनरत बच्चों की सुरक्षा को लेकर स्कूल के प्राचार्य प्रशांत वशिष्ठ के समक्ष सवाल उठाते रहे।

 डीपीएस स्कूल में अध्यनरत छात्र-छात्राओं के पालक आज सुबह भिलाई निवास के समक्ष एकत्रित हुए। यहां से संगठित होकर डीपीएस रिसाली स्कूल के मुख्य द्वार के समक्ष पहुंचे, परंतु स्कूल में तैनात सुरक्षाकर्मियों के द्वारा भारी संख्या में आए हुए पालकों को देखकर अंदर जाने से रोका गया, तब पालकों ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी शुरू कर दी। 
पालकों के आक्रोश को देखने के बाद स्कूल प्रबंधन के द्वारा उन्हें स्कूल परिसर के अंदर आने की अनुमति दी गई। स्कूल के भीतर पहुंचते ही पालकों द्वारा नारेबाजी करते हुए स्कूल के प्राचार्य प्रशांत वशिष्ठ के साथ अध्ययनरत बच्चों की सुरक्षा को लेकर के चर्चा की मांग की गई।

काफी इंतजार के बाद सैकड़ों की संख्या में एकत्रित पालकों के सामने प्राचार्य प्रशांत वशिष्ठ आए और चर्चा के लिए तैयार हुए। समाचार लिखे जाने तक दोपहर 12 बजे पुलिस प्रशासन की उपस्थिति में स्कूल प्रबंधन एवं पालकों दोनों ही पक्षों के मध्य चर्चा जारी है। 

गौरतलब हो कि एक माह पूर्व डीपीएस मरोदा प्रायमरी स्कूल में एक बच्ची के साथ हुई घटना का उल्लेख किया गया। इस पूरे मामले में स्कूल प्रबंधन के द्वारा किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं किए जाने का आरोप भी लगाया गया। इस घटना में पीडि़त बच्ची को न्याय नहीं मिलने का उल्लेख किया गया है। 

इसी घटना के संदर्भ को लेकर के सभी पालक अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर लगातार स्कूल प्रबंधन के समक्ष प्रश्न खड़े कर रहे हैं। दोनों ही पक्षों के मध्य चर्चा जारी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news