दुर्ग

आरोपी ने किया चाकू से वार, जुर्म दर्ज
02-Aug-2024 2:19 PM
आरोपी ने किया चाकू से वार, जुर्म दर्ज

दुर्ग, 2 अगस्त। मोहल्ले में ही रहने वाले आरोपी ने प्रार्थी के साथ बिना किसी बात के ही मारपीट करते हुए चाकू से वार कर दिया। इससे प्रार्थी को चोटे आई। प्रार्थी की शिकायत पर मोहन नगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 118(1),296,351(2) के तहत अपराध पंजीबद किया है। पुलिस ने बताया कि प्रार्थी दुर्गा मंच के पीछे शक्ति नगर का रहने वाला है। वह रोजी मजदूरी का काम करता है। 31 जुलाई की दोपहर को वह पंडित प्रदीप मिश्रा का प्रवचन सुनने के बाद अपने साथी हरिराम धुर्वे के साथ वापस जवाहर नगर आया और गया होटल मुर्गा दुकान के पास बैठा हुआ था। उसी समय मोहल्ले में रहने वाला आरोपी मुकेश सेन आया और बिना वजह के प्रार्थी के साथ गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। जब प्रार्थी ने उसे मना किया तो आरोपी ने चाकू से प्रार्थी पर वार कर दिया।
 


अन्य पोस्ट