दन्तेवाड़ा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 1 अगस्त। जिला प्रशासन द्वारा विकास कार्यक्रम को पूर्ण करने निर्देशित किया जा रहा है।
इसी क्रम में जनपद पंचायत दन्तेवाड़ा अन्तर्गत ग्राम पंचायत गमावाड़ा एवं धुरली में चल रहे निर्माण एवं मरम्मत कार्यो का कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस मौके पर इन ग्राम पंचायतों में चल रहे विभिन्न प्रकार के मरम्मत एवं निर्माण कार्यों को शीघ्र एवं निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
इस क्रम में कलेक्टर द्वारा सर्वप्रथम ग्राम गमावाड़ा के जामपारा स्थित प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं का अवलोकन किया और चल रहे मरम्मत कार्यो में तेजी लाने को कहा, इसके साथ ही उन्होंने ग्रामवासियों के नये स्कूल भवन की मांग पर अधिकारियों से इसका प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। यहीं उन्होंने पंचायत भवन का अवलोकन करते हुए पंचायत स्तर पर चल रहे विकास कार्यों की जानकारी ली।
इसी पंचायत में ही उन्होंने सक्षम आंगनबाड़ी केन्द्र का भी निरीक्षण किया और बच्चों एवं हितग्राही महिलाओं को दी जा रही सेवाओं पर संतोष जताया। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी स्तर पर ही बच्चों को हिन्दी के साथ-साथ अंग्रेजी के प्राथमिक ज्ञान से भी परिचित और निपुण कराना आवश्यक है। तत्पश्चात कलेक्टर द्वारा ग्राम पंचायत धुरली में चल रहे निर्माण कार्य अन्तर्गत सामुदायिक शेड निर्माण एवं पीडीएस भवन के मरम्मत कार्यों की प्रगति को देखा और इसे शीघ्र पूर्ण करने को कहा।
कलेक्टर ने यहां पर डेयरी निर्माण कार्य को इसी माह संचालित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इसके अलावा कलेक्टर ने ग्राम पंचायत बड़े बचेली के अन्तर्गत पुराने डेयरी का भी निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।