धमतरी
नगरी, 2 अगस्त। संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा घोषित 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस को धूमधाम से मनाए जाने के संबंध में ब्लॉक स्तरीय सर्व आदिवासी समाज का बैठक सर्व आदिवासी भवन नगरी में रखा गया। पूरे विश्व में मनाए जाने वाले विश्व आदिवासी दिवस को हर्ष उल्लास के साथ मनाए जाने के संबंध में विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया। इस वर्ष विश्व आदिवासी दिवस का जिलास्तरिय कार्यक्रम पुराना मंडी धमतरी में होना है। कार्यक्रम को सुचारू रूप से सफल बनाने के लिए पधिकारियो को जिम्मेदारी दिया गया। इस बैठक में विशेष रूप से संरक्षक आर एल देव, जिला उपाध्यक्ष हिर्दय नाग, अध्यक्ष उमेश देव, महासचिव पूरन नेताम, उपाध्यक्ष अरविंद नेताम, हलधर शार्दूल, दलगंजन मरकाम, प्रमोद कुंजाम, हेमलाल मरकाम, राजेश कोर्राम, नरेश छेदेहा, विष्णु भास्कर,उत्तम नेताम, भावत ध्रुव, कर्मचारी प्रभाग सुरेश ध्रुव, नेमीचंद देव, स्कन्द ध्रुव, युवा प्रभाग संतकुमार नेताम, नीलू छेदैहा, नरसिंह मरकाम, श्रीधन सोम, लखन ध्रुव आदि उपस्थित रहे।