महासमुन्द

आम बजट का प्रावधान मध्यम वर्ग की कमर तोडऩे अमादा -द्वारिकाधीश
02-Aug-2024 2:36 PM
आम बजट का प्रावधान मध्यम वर्ग की कमर तोडऩे अमादा  -द्वारिकाधीश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बागबाहरा,2 अगस्त। छत्तीसगढ़ शासन के पूर्व संसदीय सचिव व वर्तमान विधायक द्वारिकाधीश ने बताया कि ये वही मध्यम वर्ग है जिसे अपना भरपूर समर्थन देकर भाजपा को तीन-तीन बार सत्ता सौंपी और कोरोना काल के दौरान प्रधानमंत्री जी के इशारे पर थालियां भी बजाई थी और लाईटें भी जलाई, लेकिन भाजपा मध्यम वर्ग के इन उपकारों को भूलकर कृतघन हो गई है।

4 जून को तो शेयर मार्केट में इन मध्यवर्गीय आम निवेशकों के लगभग 30 लाख करोड़ ही डूब गए, लेकिन इसके बाद भी केंद्र सरकार का मन नहीं भरा और इन पर यह ज्यादा करों का बोझ लादने में लग गई। यह कहां का न्याय है की पुरानी संपत्ति बेचने पर ज्यादा टैक्स देना पड़ेगा ? यह कहां का न्याय है कि लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन करने पर 12.5 फीसदी कर देना पड़ेगा और यही नहीं इन्होंने तो इंडेक्सेशनकी सुविधा भी खत्म कर दी है।

और तो और यह सरकार, सरकारी कंपनियों के निजीकरण करते हुए मध्यम वर्ग के जो लोग सरकारी नौकरियों में हैं उनके मुंह से भी निवाला छीनने के लिए आए दिन तैयार बैठी रहती है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news