कवर्धा

नाबालिग को भगाया-रेप, आरोपी हैदराबाद से गिरफ्तार
02-Aug-2024 2:41 PM
नाबालिग को भगाया-रेप,  आरोपी हैदराबाद से गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 2 अगस्त।
नाबालिग को भगाकर रेप करने वाला आरोपी शिवकुमार डहरिया को हैदराबाद से गिरफ्तार किया गया।  
पुलिस के अनुसार नाबालिग की मां ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि नाबालिग पुत्री 15 जुलाई 2023 को 06.30 बजे घर से बिना बताए कहीं चली गई हैं कि रिपोर्ट पर धारा 363 की रिपोर्ट दर्ज कराई की इसकी नाबालिग पुत्री कही चले जाना/अपहरण होने पर मामले की गंभीरता को देखते हुए सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। 

पुलिस ने टीम तैयार कर अपहृत नाबालिग की पता साजी हेतु लगातार आसपास और संभावित ठिकानों में पतासाजी कर संदेहियों से लगातार पूछताछ की जा रही थी कि पतासाजी दौरान साइबर सेल के सहयोग से अपहृता को गांधीनगर ईसीएल हैदराबाद से संदेही के साथ बरामद कर दस्तयाब किया गया। 

विवेचना के दौरान महिला पुलिस अधिकारी से कथन कराया गया। पीडि़ता ने बताया कि शिव कुमार डहरिया शादी का प्रलोभन देकर बहला फुसला कर हैदराबाद ले जाकर शारीरिक संबद्ध बनाया है जिस पर से मामले में आरोपी सदर के विरुद्ध धारा 366, 376(2)( हृ) 376(3) भादवि एवं धारा 06 पॉस्को एक्ट का इजाफा किया गया है,नाबालिग को उनके पिता के सुपुर्द किया गया। आरोपी शिवकुमार डहरिया (20) अमलडीहा के पर्याप्त साक्ष्य सबूत पाए जाने पर से विधिवत गिरफ्तार कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news