गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 2 अगस्त। नवापारा अभनपुर मार्ग में जबरदस्त सडक़ हादसा हुआ है। दरअसल, एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे गड्ढे में गिर गई। इस हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है, हालांकि कार चालक को मामूली चोटें आई है।
जानकारी के अनुसार नवापारा-अभनपुर मार्ग में ग्राम डोंगीतराई के पास तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे गड्ढ़े में गिर गई। बताया जा रहा है कि कार चालक नवापारा की ओर से अभनपुर की ओर जा रहा था। इस दौरान ग्राम डोंगीतराई मोड़ के पहले चालक अपना नियंत्रण खो बैठा और सडक़ के रांग साइड होते हुए सडक़ किनारे चार फीट गड्ढे में गिर गई। सडक़ किनारे पेड़ से टकराकर कार रूक गई वर्ना एक बड़ा हादसा हो सकता था। घटना में चालक को मामूली चोट आने की बात कही जा रही है।
घटना में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। घटना की जानकारी थाने में नहीं दी गई है। मौके पर एक क्रेन बुलावा कर कार को गड्ढे से बाहर निकलवा लिया गया है। घटना के दौरान लोगों की भीड़ जमा हो गई थी। ज्ञात हो कि पांच दिन पहले ही शुक्रवार 26 जुलाई को इसी जगह से 200 मीटर दूरी पर एक कार बाइक को टक्कर मारते हुए पलट गई थी। घटना में बाइक चालक घायल हुआ था।
बरसात में रोड की हालत खराब
अभनपुर से नवापारा राजिम तक रोड निर्माण का कार्य किया गया है। नियत तिथि की समय सीमा समाप्त हो चुकी है परंतु काम अभी भी आधा अधूरा है। डोंगितराई के पास लगभग आधे किमी से भी ज्यादा की सडक़ को पूर्व की स्थिति से भी ज्यादा खराब हालत में छोड़ दी गई है। बरसात का मौसम आने से रोड और ज्यादा खराब हो चुकी है और लोग यहाँ दुर्घटना के शिकार हो रहे है।