सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बतौली, 2 अगस्त। पिछले दो दशकों से लगातार शंकर घाट अम्बिकापुर से जल लेकर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बतौली में असंख्य कांवरियों की उपस्थिति से उत्पन्न अद्भुत दृश्य ने सबको मोहित कर लिया।
शंकर घाट से जल लेकर जलाभिषेक करने कैलाश गुफा के लिए निकले कांवरियों का विशाल जत्था बुधवार सुबह से ही बतौली पहुंचने लगा था। अंबिकापुर से लेकर बतौली तक भी बीच-बीच में चाय,नाश्ता, भोजन,चिकिसकीय मदद की पर्याप्त व्यवस्थाएं लोगों ने स्वप्रेरित होकर की थी। भंडारे सहित जलपान और अन्य व्यवस्थाएं लुचकी घाट, लमगांव, रघुनाथपुर में की गई थी।
इधर बतौली में विधायक रामकुमार टोप्पो ने विशाल भंडारे का आयोजन किया। भंडारे की शुरुआत में उन्होंने भारत माता मंदिर में पूजा अर्चना की ,भोग लगाया। इसके बाद भंडारा शुरू किया गया। इस भंडारे में सीतापुर विधानसभा क्षेत्र के समस्त भाजपा कार्यकर्ता सेवा कार्य करते दिखाई दिए। विधायक ने बतौली में संचालित एक-एक भंडारे में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और लोगों को सेवा कार्य के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। उनके साथ बतौली क्षेत्र से भाजपा की वरिष्ठ पदाधिकारी अशोक कुमार गुप्ता,जितेश्वर पाठक ,वर्तमान मंडल अध्यक्ष रज्जूराम भगत,निशांत गुप्ता व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
बतौली में प्रतिवर्ष की तरह इस बार भी रौनियार समाज ने विशाल भंडारे का आयोजन किया था। प्रात: आठ बजे से देर रात तक भण्डारे में कांवडिय़ों को चाय, पोहा, आलूचाप और जलेबी परोसते रहे। सुनील गुप्ता, कुश गुप्ता, संतोष गुप्ता, अजीत गुप्ता सहित अन्य रौनियर समाज से लोग सेवारत थे। इस भंडारे के लिए रौनियार समाज के सभी ने स्वस्फूर्त अपनी सेवाएं दी।
बतौली नगर वासियो एवं अग्रसेन समाज की ओर से अग्रसेन भवन में सेवा कार्य और भंडारे का आयोजन किया। अग्रसेन भवन में सायं सात बजे से देर रात दो बजे तक भण्डारे चलता रहा। इसके अलावा सुबोध अग्रवाल परिवार ,सुरेश चंद्र गुप्ता द्वारा श्री राम परिवार के माध्यम से और सेदम की ओर से महाकाल सेवा समिति ने भंडारे का आयोजन किया था। बतौली में जगह-जगह जगराते का भी आयोजन किया गया है। बेलकोटा, बांसाझाल, बिलासपुर, केनपारा में भी विभिन्न आयोजन और भंडारे किया जा रहे थे। ग्रामीण इसमें तन मन से जुटे हुए थे।
विधायक रामकुमार टोप्पो के पहल पर सरगुजा के ख्यातिलब्ध कलाकार संजय सुरीला का भजन संध्या कार्यक्रम भी देर शाम आयोजित किया गया । रात्रि भर विश्राम करने के बाद कांवरिया कैलाश गुफा की ओर रवाना हुए।
पूर्व मंत्री ने कराया जलपान
पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत की पहल पर कांग्रेस कार्यालय के सामने स्टॉल लगाकर जलपान की व्यवस्था की गई थी। कांग्रेसी कार्यकर्ता इस कार्य में संलग्न थे। प्रतिवर्ष उनके द्वारा भी विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता था लेकिन सत्ता बदली और अब नया नेतृत्व सीतापुर विधानसभा क्षेत्र में सबके सामने है। फिर भी जलपान की व्यवस्था पूर्ण खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने की थी।