धमतरी

कलेक्टर-एसपी ने 10 स्कूलों के 20 विद्यार्थियों से की चर्चा
02-Aug-2024 3:06 PM
कलेक्टर-एसपी ने 10 स्कूलों के  20 विद्यार्थियों से की चर्चा

मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम में मिली जानकारी को बच्चों ने किया अफसरों से साझा 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 2 अगस्त।
राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत स्कूली बच्चों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण प्राप्त बच्चे अपने व अन्य स्कूलों में जाकर दूसरे बच्चों को प्रशिक्षित करेंगे। साथ ही पालकों को भी जानकारी देंगे। कलेक्टर नम्रता गांधी गुरुवार को अपने आवास पर 10 स्कूलों के 20 बच्चों से मिलकर रूबरू चर्चा की। मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम में उनके द्वारा सीखे गए बातों और उनकी पढ़ाई आदि के बारे में पूछा।

लोक स्वास्थ्य व परिवार कल्याण, शिक्षा विभाग, रेडक्रॉस की ओर से स्वास्थ्य के क्षेत्र में नवाचार किया जा रहा है। इसके तहत जिले में जिला प्रशासन, स्वास्थ्य, शिक्षा, रेडक्रॉस और यूनिसेफ के सहयोग से शासकीय स्कूलों में कार्यशाला सह प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में विभिन्न प्रिंटिंग सामग्रियों के जरिए खेल गतिविधि, भावना चक्र, भावनात्मक पाबंदी, भावनाओं को कैसे नियंत्रण करना, किशोरों में मानसिक स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं को समझना सहित आत्म जागरूकता और प्रेरणात्मक कहानियों पर आधारित कार्यक्रम हुआ।

स्कूलों के बच्चों को मास्टर ट्रेनर्स के तौर पर चुना गया, जो हाईस्कूल, हायर सेकेंडरी स्कूल और मिडिल स्कूलों के बच्चों व पालकों को भी मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम की जानकारी देंगे।

परसतराई गांव का उदाहरण दिया 
जल जगार के प्रति जागरूक होने, गर्मियों में धान की फसल नहीं लेने, दलहन-तिलहन को प्रोत्साहित करने पर कलेक्टर ने जोर दिया। परसतराई गांव का उदाहरण भी दिया गया। इस अवसर पर जिपं सीईओ रोमा श्रीवास्तव, एसपी आंजनेय वार्ष्णेय, मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ. श्रीकांत चंद्राकर, डीईओ टीआर जगदल्ले आदि उपस्थित थे।

तनावमुक्त रहकर सोते हैं और पढ़ाई पर फोकस करते है
डॉ.शोभाराम देवांगन स्कूल के 12वीं के छात्र पुष्पेंद्र कुमार ने कहा कि मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम में उन्हें काफी लाभ मिला है। अब वे परीक्षाओं के दौरान भी तनावमुक्त रहकर सोते हैं और अपनी पढ़ाई पर फोकस कर पाते हैं। हम अपने मन की बात को अपने माता-पिता, गुरुजन और साथियों के साथ साझा करेंगे, ताकि मन में किसी तरह की बात न रहे और हमें घुटन महसूस न हो। इससे आने वाले विभिन्न परीक्षाओं में सफलता हासिल कर पाएंगे। हायर सेकेंडरी स्कूल देमार के पुष्पेंद्र साहू ने बताया कि उन्होंने अपने पिता से अपने मन की बात बताई, जिससे उनका तनाव कम हो गया।

इन 10 स्कूलों के बच्चों को चुना गया
इसमें 10 स्कूलों के बच्चों को चुना गया है। इन बच्चों में धमतरी ब्लॉक के डॉ. शोभाराम देवांगन स्कूल, नत्थूजी जगताप नगर निगम स्कूल सेजेस बठेना, उमावि संबलपुर, उमावि देमार, उमावि बिरेतरा, उमावि भोथली, कुरूद ब्लाक स्थित सेजेस कुरूद, नगरी के उमावि सलोनी और उमावि कुकरेल के विद्यार्थी शामिल हैं।  
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news