रायपुर

शराब बेचते,कमरे में पिलाते होटल रायल कैसल पर पुलिस की दबिश
02-Aug-2024 3:39 PM
शराब बेचते,कमरे में पिलाते होटल  रायल कैसल पर पुलिस की दबिश

कर्मी गिरफ्तार, मालिक पर कोई कार्रवाई नहीं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 2 अगस्त।
सड्ढू विधानसभा रोड स्थित रॉयल कैसल होटल में पुलिस ने कल रात छापेमारी की। होटल में अवैध रूप से शराब बेची जा रही थी। इसके बाद पुलिस ने तलाशी ली तो वहां से 10 लीटर से ज्यादा महंगी अंग्रेजी शराब बरामद हुई। सूत्रों के मुताबिक होटल के कमरे में लोग शराब पीते भी पाए गए। नगर पुलिस अधीक्षक विधानसभा ने बताया कि रॉयल कैसल में बीते कई दिनों से देर रात तक बार खोलकर शराब बेचने की शिकायतें मिल रहीं थीं।

तलाशी ली गयी जहां कई लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। इसे बाद पुलिस ने जानकारी दी है। उसके मुताबिक चार बोतल बियर बटवाईजर कीमत 1000 जप्त रकम 300 जब्त किया। इस मामले में भोदेव सिक्का पिता जना बूटु सिक्का उम्र 35 वर्ष निवासी कुश केला,  बलांगीर, ओडि़शा वर्तमान पता विनोद डहरिया का मकान गांधी चौक सडडू  निवासी को धारा-34(1) ब आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार किया । जो होटल कर्मचारी है। पुलिस ने होटल मालिक पर कार्रवाई को लेकर कोई जानकारी नहीं  दी है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news