रायपुर

खेत में रोपा लगाने के दौरान हुए विवाद का बदला लेने ईंट से हमला
02-Aug-2024 3:40 PM
खेत में रोपा लगाने के दौरान हुए विवाद  का बदला लेने ईंट से हमला

घरेलू विवाद पर पत्नी-बेटी को पीटा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 2 अगस्त।
राजधानी से लगे  खरोरा इलाके के ग्राम नहरडीह में खेत में रोपा लगाने के दौरान हुए विवाद का बदला लेने की नियत से राज कुमार साहू ने पार्वती साहू के साथ गाली गलौज जान से मारने  की धमकी देकर ईट से हमला कर दिया। 

हेमलाल साहू ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी पार्वती साहू और व दो-तीन महिला के साथ राजू उर्फ राज कुमार साहू रोपा लगाने उसके खेत पर गए थे। जहां रोपा लगाने की बात को लेकर पार्वती और राजकुमार के बीच झगड़ा हो गया। इसका बदला लेने की नियत से राजकुमार ने दोपहर घर जाते वक्त रास्ते में गाजी गलौज करने लगा। जिसका विरोध करने पर राजकुमार ने जान से मारने की धमकी देकर वहीं पास रखे ईट से हमला कर दिया। इससे पार्वती साहू के सिर पर चोट आई। हेमलाल ने इसकी रिपोर्ट थाना में दर्ज कराई है।

राजधानी में कल पति- पत्नी के बीच झगड़ा की बात पर बेटी ने पिता के खिलाफ केस दर्ज कराया, तो खेत में रोपा लगाने के दौरान हुए विवाद का बदला लेने महिला पर ईट से हमला हो गया। 

खमतराई पुलिस के मुताबिक कल शाम घरेलू बात को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया। इसे देख बेटी ने पिता के खिलाफ अपराध दर्ज कराई है। प्रियंका त्रिपाठी ने पुलिस को बताया कि बंजारी नगर बीरगांव में रहती है। गुरूवार को प्रियंका और उसकी मां सविता त्रिपाठी कल दोपहर 2 बजे अपने दुसरे घर दर्री तालाब के पास भनपुरी आये थे। उसी  दौरान उसके पिता विशुध्दानंद त्रिपाठी वहां पर आ गया। और घरेलू विवाद को लेकर अपनी पत्नी के साथ गाली गलौज कर मारपीट कर रहा था। 

इसे देख प्रियंका बचाव करने गई तो जान से मारने की धमकी देकर मारपीट की। 

गुढिय़ारी इलाके में भी कल रात पेट्रोल पम्प के पास मारपीट हो गई। राज और अंगद ने करण ताण्डी को हाथ मुक्का से हमला कर चोट पहुंचाया। शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 296, 115-2, 351-2 का अपराध दर्ज किया है। 


अन्य पोस्ट