रायपुर
6 माह से बंद प्रयागराज फ्लाईट शुरू
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 2 अगस्त। घरेलू विमानन कंपनी इंडिगो ने बड़ी मांग को देखते हुए रायपुर हैदराबाद के लिए एक अतिरिक्त उड़ान संचालित करने का शेड्यूल जारी किया है। इस उड़ान से चार पांच घंटे का कामकाज निपटाकर लोग अपने अपने शहर लौट सकेंगे।
इंडिगो इस समय सुबह और शाम दो उड़ानें संचालित कर रहा है। यह अतिरिक्त उड़ान 23 सितंबर से शुरू होगी। जो हैदराबाद से दोपहर 2.20 टेकआफ कर 3.55 बजे रायपुर लैंड करेगी। और वापसी में रायपुर से 4.25 बजे टेक आफ कर शाम 5.50 बजे हैदराबाद लैंड करेगी। इससे पहले इंडिगो 16 अगस्त से रायपुर -प्रयागराज के बीच उड़ान फिर से शुरू करेगा।
यह उड़ान करीब छह माह पहले बंद कर दी गई थी। अब यह नियमित उड़ान दोपहर 12.05 बजे रायपुर से उड़क़र 1.35 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। 20 मिनट के हाल्ट के बाद वापसी में दोपहर 1.50 बजे प्रयागराज से उडक़र 3.20 बजे रायपुर पहुंचेगी।