रायपुर

सामग्री मूलक योजना में नगद राशि मिलेगी श्रमिकों को
02-Aug-2024 3:43 PM
सामग्री मूलक योजना में नगद  राशि मिलेगी श्रमिकों को

निर्माण श्रमिक अपना नवीनीकरण 31 दिसम्बर तक करा सकेंगे पंजीयन

भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल का फैसला 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 2 अगस्त।
श्रम मंत्री सह अध्यक्ष छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल  लखन लाल देवांगन की अध्यक्षता में  संचालक मंडल बैठक हुई। मंत्री ने अधिकाधिक श्रमिकों को ई श्रम पोर्टल में निर्माण श्रमिक के रूप में पंजीयन करने का निर्देश दिए।  मंडल द्वारा प्रदेश में होने वाले निर्माण कार्यो पर उनके कुल निर्माण लागत का 1 प्रतिशत् उपकर वर्ष 2024-25 के लिए 310 करोड़ उपकर वसूली का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि मंडल अंतर्गत पूर्व से पंजीकृत निर्माण श्रमिक जो अपना नवीनीकरण नहीं कराये है, उन्हें  31 दिसंबर 24 नवीनीकरण कराने का अवसर दिया जाएगा । 

मंडल में पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चों हेतु संचालित सीएम निर्माण श्रमिक कोंचिग सहायता योजना के तहत ऑफलाईन या ऑनलाईन के माध्यम से कोचिंग प्राप्त करना चाहते हैं उन्हे नि:शुल्क ऑनलाईन कोचिंग की भी व्यवस्था करने का निर्णय लिया गया है।

मंडल की विभिन्न सामग्री मुलक योजना जैसे सायकल, सिलाई मषीन, औजार एवं सुरक्षा उपकरण योजनाओं में लाभांवित राशि एकमुश्त निर्धारित कर नगद  दिये जाने का  निर्णय लिया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news