दुर्ग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 2 अगस्त। भिलाई नगर। चरोदा निगम के पंचशील नगर पूर्व-पश्चिम सहित शिक्षित नगर एवं हाऊसिंग बोर्ड के निवासियों ने उठाया शिविर का लाभ छत्तीसगढ़ शासन नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग से प्राप्त निर्देश तथा जिला प्रशासन दुर्ग से प्राप्त मार्गदर्शन के अनुरूप नगर निगम मिलाई चरौदा द्वारा आज गुरुवार को पांचवे जनसमस्या निवारण पखवाड़ा का आयोजन काली मंदिर चरौदा के सामुदायिक भवन में किया गया। जिसमें वार्ड क-20 पंचशील नगर वेस्ट, वार्ड क-25 पंचशील नगर ईस्ट, वार्ड क.-23 हाऊसिंग बोर्ड चरौदा एवं वार्ड क. 24 शिक्षित नगर चरौदा के नागरिको द्वारा शिविर में पहुँचकर अपनी मांग और शिकायतों से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किये।
निगम प्रशासन की ओर से प्रत्येक जनसमस्या निवारण शिविर में आधार पंजीयन-सुधार, राशनकार्ड में नाम जोडऩे विलोपन किये जाने, जन्म-मृत्यु, विवाह प्रमाण पत्र बनाये जाने, विद्युत मेंटेनेन्स कार्य, सफाई कार्य के साथ सामाजिक सुरक्षा पेंशन, स्वास्थ्य परीक्षण सहित प्रधानमंत्री आवास तथा महिला बाल विकास विभाग के कांउटर लगाये जा रहे है। साथ ही संपदा विभाग एवं सम्पत्तिकर विभाग के कांउटर पर पट्टा प्राप्त करने तथा सम्पत्तिकर जमा करने नागरिकों की भीड़ देखी जा रही है।
शिविर के दौरान शिक्षित नगर चरोदा के एक स्थान पर जल भराव की शिकायत प्राप्त हुयी, जिस पर उपअभियंता मुकेश रात्रे एवं उनकी टीम के द्वारा स्थल निरीक्षण कर तत्काल मिट्टी डालकर पहुँच मार्ग सुगम करने की कार्रवाई पूर्ण की गयी। आज शिविर के दौरान कुल प्राप्त आवेदनो की संख्या 209 रही। उनमें मांग के 183 आवेदन तथा शिकायत के 26 आवेदन प्राप्त हुये।
शिविर के दौरान निराकृत किये गये आवेदनों की संख्या 83 रही, शेष 126 आवेदनों पर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। जनप्रतिनिधियों में शिक्षित नगर चरोदा के पार्षद सत्यप्रकाश शर्मा, पूर्व पार्षद रमाशंकर वर्मा तथा सुब्रतो दास गुप्ता शिविर में मौजुद रहे।
निगम कमिश्नर डी.एस. राजपूत, अति तहसीलदार भिलाई पवन ठाकुर, कार्यपालन अभियंता सुनील जैन, सहायक अभियंता देवेन्द्र पाण्डेय, सहायक अभियंता प्रशांत शुक्ला, उपअभियंता मुकेश चन्द्राकर, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी अश्विनी चन्द्राकर, सहायक राजस्व अधिकारी अरुणिमा दुबे ये सभी अधिकारी शिविर में उपस्थित रहे।