दुर्ग

भारतीय वायुसेना में अग्निवीर वायु भर्ती के लिए 4 तक आवेदन
02-Aug-2024 3:49 PM
भारतीय वायुसेना में अग्निवीर वायु भर्ती के लिए 4 तक आवेदन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 2 अगस्त। भारतीय वायु सेना में अग्निवीर वायु भर्ती हेतु अविवाहित युवक एवं युवतियों से 04 अगस्त तक ऑनलाईन आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है।

अग्निवीर वायु हेतु अविवाहित उम्मीदवार का जन्म 03 जुलाई 2004 और 03 जनवरी 2008 (दोनों तिथियों सम्मिलित) के मध्य हुआ हो।

शैक्षणिक योग्यता साइंस विषय (गणित समूह) के लिए इंटरमीडियेट 10+2/समकक्ष परीक्षा किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था या बोर्ड से गणित, भौतिकी एवं अंग्रेजी विषयों के साथ 50 प्रतिशत अंकों के साथ एवं अंग्रेजी में 50 प्रतिशत अंक अथवा इंजीनियरिंग में 3 वर्ष का डिप्लोमा कोर्स किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था से 50 प्रतिशित अंकों के साथ तथा अंग्रेजी में 50 प्रतिशत अंक (मैकेनिकल/ इलेक्ट्रीकल/ आटोमोबाइल/ इंस्टूमेंटेशन टेक्नालॉजी/ इंफोरमेशन टेक्नालॉजी) हो। सांइस के अलावा अन्य विषय के लिए शैक्षणिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 या समकक्ष परीक्षा 50 प्रतिशत अंकों के साथ जिसमें अंग्रेजी विषय में 50 प्रतिशत अंक उत्तीर्ण हो।

 पुरुष आवेदकों की न्यूनतम ऊंचाई 152.50 सेंटीमीटर एवं महिला आवेदकों की न्यूनतम ऊंचाई 152 सेंटीमीटर होना आवश्यक है। पुरुष आवेदकों हेतु सीना 77 सेंटीमीटर एवं फुलाने पर 82 सेंटीमीटर होना आवश्यक है। साथ ही श्रवण क्षमता 6 मीटर की दूरी की आवाज सुनने की क्षमता होना चाहिए। ऑनलाईन पंजीयन भारतीय वायु सेना के वेबसाइट द्धह्लह्लश्चह्य://ड्डद्दठ्ठद्बश्चड्डह्लद्ध1ड्ड4ह्व.ष्स्रड्डष्.द्बठ्ठ के माध्यम से किया जा सकता है। विस्तृत जानकारी के लिए वायुसेना के वेबसाइट द्धह्लह्लश्चह्य://ड्डद्दठ्ठद्बश्चड्डह्लद्ध1ड्ड4ह्व.ष्स्रड्डष्.द्बठ्ठ तथा जिले के जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दुर्ग से संपर्क किया जा सकता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news