दुर्ग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 2 अगस्त। गेल इंडिया गैस लाइन प्रभावित दुर्ग व बेमेतरा जिले के किसानों ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात की। इन किसानों ने उनके समक्ष अपनी व्यथा रखी। उन्होंने कहा कि किसान पुलिस व प्रशासन के रवैये से त्रस्त है।
ये किसान प्रदेश कांग्रेस महामंत्री राजेंद्र साहू एवं जिला युकां अध्यक्ष जयंत देशमुख के नेतृत्व में पूर्व मुख्यमंत्री के निवास पहुंचे थे। किसान रघुवीर साहू ने बताया कि उन्हें 5 घंटे थाने में तहसीलदार राधेश्याम वर्मा के कहने पर नंदिनी पुलिस ने बिठा के रखा था तथा हस्ताक्षर करने पर जोर जबरदस्ती कर रहे थे, किंतु उन्होंने कहीं हस्ताक्षर नहीं किया। इस बीच उनके खेत की खड़ी फसल को रौंद दी।
अहेरी के किसानों ने बताया कि तहसीलदार राधेश्याम वर्मा ने 24 तारीख को पुन: गेल इंडिया के गाड़ी में आकर बलदेव गायकवाड़ के खेत में खड़ी फसल को रौंदा दिया तथा किसानों को धमकी दे रहे थे किसान भय ग्रस्त एवं आतंकीत हैं। वे पुलिस एवं प्रशासन के रवैये से त्रस्त हैं।
किसान नेता रवि प्रकाश ताम्रकार ने बताया कि छत्तीसगढ़ की इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा है कि प्रशासन के अधिकारी स्वयं खड़े होकर खड़ी फसल को रौंदकर छत्तीसगढ़ के भोले भाले किसानों को आतंकित कर भयभीत कर रहे हैं। संदीप पटेल ने बताया कि गेल इंडिया के कर्मचारी किसानों को धमकाते है।
इस दौरान रमेश देवांगन रवेलीडीह, बोड़ेगांव से अशोक शर्मा, आशीष वर्मा ब्लाक अध्यक्ष चरोदा, रघुवीर साहू ढौर, अमन साहू कंडरका, बंटी वर्मा गुधेली, अरविंद नेताम बोड़ेगांव, हेमंत साहू युवा कांग्रेस अध्यक्ष, अभिषेक वर्मा पार्षद चरोदा, दीप सारस्वत, दीपक जैन, सिद्धार्थ चंद्राकर, दानेश्वर वर्मा कोहडिय़ा, पंकज शिकट, अशोक आडिल सहित दुर्ग एवं बेमेतरा जिले के सैकड़ों किसान उपस्थित थे।