बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 2 अगस्त। बुधवार को कसडोल विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत छरछेद में इस वर्ष का दूसरा जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल परिसर में किया गया जिसमें ग्राम छरछेद सहित आस -पास गांव के ग्रामीण बड़ी संख्या में शामिल हुए।
शिविर में विभिन्न विभागों से संबधित कुल 134 आवदेन प्राप्त हुए जिसमे से 92 आवेदनों का तत्काल निराकरण किया गया और बचे हुए 42 आवेदनों को अलग से समय सीमा में दर्ज कराया गया है। इस अवसर पर विभिन्न योजनाओं के तहत 66 हितग्राहियों को लाभांवित किया गया। साथ ही महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 10 गर्भवती महिलाओं का गोदभराई एवं 6 बच्चों का अन्नप्राशन कलेक्टर दीपक सोनी एवं उपस्थित जनप्रतिनिधियों के द्वारा किया गया।
कलेक्टर सोनी ने कहा कि लोगों की समस्या, शिकायतों व मांगों का निराकरण स्थानीय स्तर पर करने के लिए जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर के माध्यम से अधिकतम लोगों को लाभ पहुँचाना ही इसका मुख्य उद्देश्य है।
शिविर में सभी विभागों के जिला अधिकारी अपने अमलों के साथ उपस्थित होते हैं जिससे कि आवेदनों का तत्काल निराकरण किया जा सके। कुछ ऐसे भी आवेदन हो सकते हैं जिनका तत्काल निराकरण सम्भव नहीं होता ऐसे आवेदनों को समय -सीमा में निराकरण के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि समूह की महिलाएं बिहान से जुडक़र आजीविका गतिविधियों को आगे बढ़ाएं। अन्य समूहों को मछली पालन के लिए प्रोत्साहित करें। जिला प्रशासन द्वारा पौधे लगाने के लिए नर्सरी का काम भी दिया जाएगा। उन्होंने महिलाओं के लिए वर्किंग शेड निर्माण के लिए प्रस्ताव देने कहा। उन्होंने कहा कि बारिश के कारण मकान क्षति या फसल क्षति हुई हो तो तहसीलदार या एसडीएम को बताएं, क्षति का आकलन कर क्षतिपूर्ति राशि दिलाई जाएगी।
इसके पूर्व कलेक्टर सोनी ने स्कूल परिसर में आम का पौधा लगाया। उन्होंने विभागीय स्टॉलों का अवलोकन किया तथा आम लोगों की समस्या सुनी। कुछ का मौके पर ही निराकरण किया और शेष आवेदनों के निराकरण समय पर करने अधिकारियों को निर्देशित किया।