बलौदा बाजार

करूणा शुक्ला को दी श्रद्धांजलि
02-Aug-2024 4:45 PM
करूणा शुक्ला को दी श्रद्धांजलि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 2 अगस्त।
पूर्व विधायक एवं जांजगीर लोकसभा सांसद स्व.  करूणा शुक्ला के जन्मदिन पर बलौदाबाजार के करूणा सदन में सर्व ब्राह्मण समाज ने उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण कर उनके द्वारा समाज हित में की ये गये कार्यों को याद करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

बलौदाबाजार के बाल्मीकि विप्रवाटिका स्थित करूणा सदन में स्व.  करूणा शुक्ला के जन्मदिवस पर सर्व ब्राह्मण समाज के सदस्यों ने उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण कर उनके द्वारा समाज हित में किये गए कार्यों को याद किया। 

समाज के अध्यक्ष श्याम शुक्ला ने कहा कि भाभी जी के समाज के लिए किये गये योगदान को हम कभी भूल नहीं सकते हैं। आज बलौदाबाजार का बाल्मीकि विप्रवाटिका, जहां हम सब समाज के लोग इक_े होते हैं और कार्य करते हैं, उनकी भूमि के लिए उन्होंने बहुत मेहनत क ी है और उनके परिणामस्वरूप हमें भवन के लिए जमीन प्राप्त हुआ और आज एक सुंदर भवन समाज के लिए बनकर तैयार हुआ है।

समाज की महिला अध्यक्ष  शैलजा मिश्रा ने कहा कि दीदी सबके हितों का ध्यान रखती थी और कार्य करती थी, जिसका प्रमाण है कि वह हमारे समाज में ही नहीं वरन देश में जानी जाती है और उनका विशाल व्यक्तित्व और मार्गदर्शन हमे आगे बढने की प्रेरणा देता है।

इस अवसर पर ब्राह्मण समाज के सुशील तिवारी(सचिव), बी डी दीवान, रमेश मिश्रा, राजीव लोचन शुक्ला, सत्यप्रकाश पाण्डेय, सुरेन्द्र बाजपेयी, सुनील पांडे, प्रमोद शुक्ला, संजय पांडे, प्रभाकर मिश्रा, संतोष तिवारी, प्रसन्न दीवान, आर्यन शुक्ला, शशि शुक्ला, युवा विंग के अध्यक्ष आदित्य बाजपेयी एवं समस्त ब्राह्मण समाज बड़ी संख्या मे उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news