बलौदा बाजार

शिवरतन ले रहे झूठा श्रेय-कांग्रेस
02-Aug-2024 4:47 PM
शिवरतन ले रहे झूठा श्रेय-कांग्रेस

भाटापारा, 2 अगस्त। ब्लॉक कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष द्वय अरुण यादव एवं अशोक ध्रुव ने संयुक्त रूप से बयान जारी कर कहा कि नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा भाटापारा शहर में बनने वाले 2 बड़े नालों के लिए 15वें वित्त आयोग से 1करोड़ से ज्यादा रूपयों की राशि विधायक इन्द्र साव की सक्रियता के कारण स्वीकृत हुई है, जिसका झूठा श्रेय पूर्व विधायक शिवरतन शर्मा द्वारा लिया जा रहा है।

कांग्रेस के ब्लॉक कार्यकारी अध्यक्ष द्वय अरुण यादव एवं अशोक ध्रुव ने अपने एक संयुक्त बयान में बताया कि क्षेत्र के विधायक इन्द्र साव लगातार क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए राशि स्वीकृति करा रहे है और विधानसभा पटल पर भी क्षेत्र हित की मांगों को सरकार के समक्ष उठा रहे है। कांग्रेस नेताओं ने बताया कि विधायक इन्द्र साव के अथक प्रयास और मेहनत से नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा भाटापारा शहर में बनने वाले 2 बड़े नालों के लिए 15वे वित्त आयोग से लिंक रोड स्थित नाले के लिए 57 लाख 70 हजार रुपये की राशि तथा लाल बहादुर वार्ड स्थित नाले के लिए लगभग 56 लाख 67 हजार रूपये की राशि स्वीकृत कराई है। इस कार्य को जबरन रुकवा कर रखा गया था और अब स्वीकृत होने पर झूठा श्रेय पूर्व विधायक शिवरतन शर्मा पेपर बाजी कर लेने का कुंठित प्रयास कर रहे है। कांग्रेस नेता अरुण यादव और अशोक ध्रुव ने पूर्व विधायक शिवरतन शर्मा पर झूठा श्रेय लेने का आरोप लगाते हुए कहा कि वे पूर्व में भी कोर्ट भवन, कॉलेज बिल्डिंग निर्माण, सहित सेमरिया घाट में उच्च स्तरीय ब्रिज, अनेकों डामरीकृत मार्ग की राशि विधायक इन्द्र साव ने बजट में स्वीकृत कराया था, उसका भी श्रेय लेने पेपर बाजी किए थे।

अगर श्रेय लेने का शौक है तो भाटापारा आए मुख्यमंत्री से भाटापारा को जिला बनाने की घोषणा क्यों नहीं कराई...? 
वही कॉंग्रेस के शासनकाल में जब तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जनता जनार्दन से मिलने अपने भेट-मुलाकात कार्यक्रम में ग्राम कड़ार आने वाले थे तब तत्कालीन विधायक शिवरतन शर्मा ने भाटापारा की सडक़ों पर रैली निकाल कर भाटापारा को जिला बनाने धरना प्रदर्शन किया था। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news