रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 2 अगस्त। प्रदेश में कल 3 अगस्त को अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पडऩे की संभावना है। प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी वर्षा होने तथा वज्रपात होने की संभावना है।भारी वर्षा का क्षेत्र मुख्यत: उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ रहने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार एक निम्न दाब का क्षेत्र गंगेटिक पश्चिम बंगाल और उससे लगे झारखंड के ऊपर स्थित है तथा इसके साथ ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। इसके पश्चिम-उत्तर- पश्चिम दिशा में आगे बढऩे और, और अधिक प्रबल होकर झारखंड और उसके आसपास अगले 24 घंटे में पहुंचने की संभावना है।
मानसून द्रोणिका माध्य समुद्र तल पर बीकानेर, सीकर, ग्वालियर, सीधी, निम्न दाब का केंद्र, सागर आईलैंड और उसके बाद दक्षिण-पूर्व की ओर उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी तक स्थित है। एक पूर्व पश्चिम द्रोणिका उत्तर राजस्थान से दक्षिणी असम तक मध्य प्रदेश, निम्न दाब के केंद्र से होते हुए 0.9 किलोमीटर से 4.5 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है।