रायपुर
रायपुर, 2 अगस्त। प्रवर्तन निदेशालय ईडी ने शराब घोटाले के किंग पिन कहे गए अनवर ढेबर और निलंबित आईटीएस अफसर एपी त्रिपाठी के लिए प्रोडक्शन वारंट मांगा है ।
ईडी ने विशेष न्यायाधीश कि कोर्ट में आवेदन लगाया है। जिसे कोर्ट ने मंजूर कर दिया है। अब ईडी दोनों को मेरठ से लाकर ईडी पूछताछ करेगी।
अनवर,त्रिपाठी बीते एक डेढ़ माह से यूपी एसटीएफ की गिरफ्त में है। हाल के दिनों में इससे जुड़े कुछ लोगो की गिरफ्तारी के बाद उनसे हुई पूछताछ के आधार पर ईडी दोनों को इंट्रोगेट करना चाहती है । बता दें कि अनवर के भनोली स्थित फार्म हाउस की जमीन में गड़ाकर रखे गए नकली होलोग्राम को जब्त कर गया इससे जुड़े रिंग के पांच युवकों को गिरफ्तार किया गया था।
सौम्या की सुनवाई 16 को
कोल घोटाले में जेल में बंद राप्रसे अफसर सौम्या चौरसिया की जमानत याचिका पर 16 अगस्त को सुनवाई होनी है। सौम्या ने 17 जुलाई को यह याचिका लगाई थी। जिसे सुनवाई के लिए हाईकोर्ट ने 16 अगस्त की डेट दी है। सौम्या ने अन्य आरोपियों को जमानत मिलने का तर्क देते हुए अपनी जमानत मांगी है।