सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर, 2 अगस्त। महिलाओं का समूह बनाकर व अंगूठा लगवा कर निजी बैंक से लाखों का लोन निकलवा कर आरोपी फरार हो गया। इस मामले को लेकर दो दर्जन से अधिक महिलाओं ने एएसपी से मुलाकात कर ठगी की शिकायत कर आरोपी पर कार्रवाई करने ज्ञापन सौंपा।
मामला लखनपुर विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत दरिमा थाना क्षेत्र के ग्राम प्रतापपुर का है, जहाँ रहने वाली दो दर्जन से अधिक समूह की महिलाओं के नाम से गांव के रहने वाले आनंद गुप्ता सहित अन्य लोगों ने समूह की महिलाओं को झांसा देते हुए निजी बैंक इंडसइंड बैंक (भारत फाइनेंस) के कर्मचारियों द्वारा अंगूठा लगवा कर उनके नाम से बिना उनकी जानकारी के ही निजी बैंक से लगभग 20 लाख रु का लोन निकलवा लिया।
खेती-बाड़ी के समय में पैसा वापस करने की बात कहते हुए समूह की महिलाओं से पूरा पैसा आनंद गुप्ता समेत अन्य दो लोगों ने ले लिया। अब खेती बाड़ी के समय मे पैसे लेने महिलाएं आनंद गुप्ता के घर पहुंची, जहां आनंद का घर बन्द और वो गायब मिला।
इधर, बैंक के कर्मचारी समूह की महिलाओं के पास पहुंचे और लोन की रकम जमा करने का दबाव बनाने लगे। इधर ठगी का शिकार हुई समूह की महिलाओं से लोन की रकम नहीं पटाने से बैंक के महिला कर्मचारी ने महिला को किडनी निकालकर बेचने की धमकी दे दी है।