सरगुजा

आजाद सेवा संघ ने कुलसचिव को सौंपा ज्ञापन
02-Aug-2024 7:58 PM
आजाद सेवा संघ ने कुलसचिव को सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 2 अगस्त। आजाद सेवा संघ के प्रदेश सचिव रचित मिश्रा एवं संघ छात्र मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रतीक गुप्ता नेा छात्रहित में तीन सूत्रीय मांगों को लेकर संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय के कुल सचिव को ज्ञापन सौंपा।

 सर्वप्रथम सत्र 2024-25 में हो रहे प्रवेश को लेकर मांग की गई, जिसमें यूनिवर्सिटी में केवल 50 से 60 प्रतिशत छात्र ही प्रवेश ले पाए हैं। अन्य सीटें रिक्त हैं जिस पर छात्रों ने अब तक एडमिशन नहीं लिया है जिसको देखते हुए संघ ने उन सीटों पर विशेष ध्यान रखते हुए कार्य करने के संबंध में मांग की।

वहीं दूसरी ओर संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय का आज तक स्वयं का वेबसाइट नहीं बन सका है, जिससे छात्रों को कई प्रकार की परेशानियां होती हैं एवं गोपनीयता भी भंग होती है जिसको देखते हुए संघ द्वारा पुन: विश्वविद्यालय के स्वयं के वेबसाइट बनाने को लेकर मांग की गई है।

वहीं तीसरी मुख्य मांग संघ की यह रही कि विश्वविद्यालय द्वारा सत्र 2024-25 के परीक्षा परिणाम के पश्चात रिवैल्युएशन परिणाम घोषित करने को कहा गया था जिसके लिए 31 जुलाई 2024 तक बताया गया था परंतु जुलाई का महीना खत्म हो गया है और विश्वविद्यालय अपनी बात से पूर्णता मुकर गया है। इन संघ ने विश्वविद्यालय को 15 दिन के अंदर रिवैल्युएशन का रिजल्ट घोषित करने को कहा है,अगर विश्वविद्यालय 10 दिन में घोषित करना शुरू नहीं करता है तो संघ के द्वारा बढ़-चढक़र छात्रों के साथ उग्र प्रदर्शन किया जाएगा और विश्वविद्यालय का घेराव किया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news