कांकेर

स्कूल की आड़ में सरकारी भवन पर अवैध कब्जा
02-Aug-2024 10:58 PM
स्कूल की आड़ में सरकारी भवन पर अवैध कब्जा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कांकेर, 2 अगस्त। स्कूल संचालन की आड़ में शासकीय भवन पर किए कब्जे को हटाने एवं पालकों तथा मोहल्ले वासियों के साथ गलौज एवं दुव्र्यवहार की शिकायत करने भानुप्रतापपुर से लोग जिला मुख्यालय पहुंचे।

 शिकायत में बताया गया कि संजय पारा भानुप्रतापपुर में कुछ वर्ष पूर्व नूतन सरकार नामक महिला को निजी स्कूल संचालित करने शासकीय भवन दिया गया था।  उक्त महिला द्वारा स्कूल के लिए दिए गए शासकीय भवन पर अवैध रूप से  कब्जा कर लिया गया है।  यह महिला स्कूल संचालन के साथ साथ वहां निवास कर रही है। उसने स्कूल की आड़ में वहां अपना घर बना लिया है।

महिला द्वारा वहां अपना आवास बनाने से बच्चों का खेल मैदान, महिला व पुरूषों के लिए बनाई गई पृथक बाथरूम भी अब नहीं रह गया है। स्कूल संचालक महिला नूतन सरकार द्वारा  स्कूल को आवास बना लेने से एक - एक कमरे में एक से अधिक  कक्षाएं लगाई जा रही है। प्रत्येक कक्षाओं के लिए कमरे नहीं होने तथा सभी विषयों के लिए शिक्षक भी उपलब्ध नहीं हंै, इन्हीं सब असुविधाओं को लेकर पालकों द्वारा टीसी की मांग करने पर नहीं दी जा रही है। टीसी देने के बदले वह 8 से 10 हजार रूपए की मांग करती है।  पालकों के साथ  गाली गलौज के साथ धक्का-मुक्की भी की जाती है। टीसी लेने पहुंचने पर उक्त कमरे में  ताला लगा दिया जाता है।

शासकीय भवन पर भी अवैध कब्जा करने के साथ ही अवैध रूप से आवास का वहां निर्माण भी किया जा रहा है। महिला द्वारा शासकीय भवन के चैनल गेट पर अपना ताला लगा दिया गया है। नूतन सरकार की गतिविधियों से पूरा मोहल्ला वासी परेशान हंै। शिकायत कर्ताओं ने बताया कि इसकी शिकायतें जिले व स्थानीय अघिकारियों को भी की जा चुकी है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जाती है।


अन्य पोस्ट