दन्तेवाड़ा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 2 अगस्त। बस को साइड दिखाने हेल्पर नीचे उतरा, लेकिन बस से ठोकर लगने से गिरा और फिर पिछले पहिया के नीचे आने से हेल्पर की मौत हो गई। यह घटना बचेली से 10 किमी दूर भाँसी थाना क्षेत्र के मेन रोड क्रेशर प्लांट के पास की है।
भाँसी थाना से मिली जानकरी के अनुसार गुरुवार की सुबह 9.05 बजे रॉयल बस क्रमांक सीजी 04 एमई 6909 बैलाडीला से रायपुर के लिए रवाना हुए थे।
उसी दौरान ग्राम धुरली क्रेशर प्लांट के पास पहुंचे थे। जहां रॉयल ट्रेवल्स की पहले जा रही बस क्रमांक सीजी 04 ईए 0366 खराब हो जाने पर उसकी सवारी लेने के लिए उस बस के कंडक्टर का फ़ोन आने पर बस में सवारी बिठाने के लिए ड्राइवर को बोलने पर हेल्पर संतोष को पीछे साइड बताने के लिए नीचे भेजा।
बस ड्राइवर बच्चा अपने बस क्रमांक सीजी 04 एमई 6909 को तेज गति व लापरवाही पूर्वक सवारी लेने के लिए रिवर्स लेकर पीछे किया। जिससे हेल्पर संतोष बघेल को बस के पीछे साइड से ठोकर लगने से नीचे गिरने पर बस के पीछे पहिये में दब जाने से उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि मृतक 23 वर्षीय संतोष बघेल उफऱ् छोटू डीएनके कॉलोनी कोंडागांव का रहने वाला है। उस बस का कंडक्टर जलील अहमद ने पुलिस को सूचना दी। चालक और बस को अपने कब्जे में लिया गया। भाँसी पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में जुटी। उपनिरीक्षक जी निर्मल इस घटना की जांच कर रहे हैं।