दुर्ग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 3 अगस्त। मालवीय नगर दुर्ग में नजूल की करीब 10 एकड़ जमीन को प्लॉट काटकर बेच दिया गया है। संभाग आयुक्त की जांच में इसका खुलासा भी हो चुका है, लेकिन अब तक कार्रवाई नहीं की गई है। इस मामले को लेकर भिलाई निगम के पूर्व पार्षद व पूर्व नेता प्रतिपक्ष संजय जे. दानी और विमलेश कुमार जैन पद्मनाभपुर ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, नगरीय निकाय मंत्री अरुण साव और वित्तमंत्री ओपी चौधरी से शिकायत की है। उन्होंने बताया कि मालवीय नगर दुर्ग स्थित भूखंड आबंटन एवं मकानों के निर्माण के संदर्भ में दुर्ग जिला गृह निर्माण मर्यादित समिति, राजनांदगांव द्वारा निर्मित भूखण्डों एवं मकानों के आबंटन के संदर्भ में की गई अनियमितताएं एवं नियमों को ताक में रखकर राज्य शासन को करोड़ों रुपए के प्रब्याजी एवं भूभाटक राजस्व की क्षति एवं नजूल भूमि पर अवैध कब्जा के माध्यम से आवासधारकों को दिग्भ्रमित व अंधकार में रखकर समिति द्वारा मकानों एवं भूखण्डों का आवंटन किया गया।
इस संदर्भ में सूचना के अधिकार नियम 2005 के तहत ली गई जानकारी में इसका खुलासा हुआ है। विमिलेश जैन ने उपरोक्त संस्था के काले कारनामों की गंभीरता से जांच कर दोषी लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। राज्य शासन को होने वाले अरबों रुपये की राजस्व की क्षति की वसूली कानूनी तरीके से की जावे व दोषी संस्था जिनके द्वारा शासन की करोडो रुपये की नजूल जमीन पर कब्जा किया गया है उस संस्था के सभी पदाधिकारी व अंशधारियों पर दण्डनीय अपराध कायम कर शासन को हुए क्षति की भरपाई कराने की अपील की है।