दन्तेवाड़ा

प्रयास के लिए काउंसलिंग जारी
03-Aug-2024 2:37 PM
प्रयास के लिए काउंसलिंग जारी

दंतेवाड़ा, 3 अगस्त। मुख्यमंत्री बाल भविष्य सुरक्षा योजना अंतर्गत संचालित प्रयास विद्यालय के कक्षा 9वीं सत्र 2024-25 में प्रवेश हेतु आयोजित प्राक्चयन परीक्षा 09 जून 2024 का परीक्षा परिणाम घोषित किया जा चुका है। उक्त परीक्षा के आधार पर वर्गवार चयन सूची एवं प्रतीक्षा सूची राज्य कार्यालय द्वारा जारी की गई है। चयनित विद्यार्थियों की वर्गवार सूची विभागीय वेबसाईड द्धह्लह्लश्चह्य://222.द्गद्मद्यड्ड14ड्ड.ष्द्द.ठ्ठद्बष्.द्बठ्ठ पर अवलोकन किया जा सकता है। प्रतीक्षा सूची के विद्यार्थियों हेतु स्थान रिक्त होने पर पृथक से सूचना दी जायेगी। वर्गवार चयनित विद्यार्थियों हेतु काउंसिलिंग 02 से 07 अगस्त 2024 तक प्रयास कन्या आवासीय विद्यालय गुढिय़ारी रायपुर में समय प्रात: 10 बजे से सायं 05 बजे तक निर्धारित है। विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार 02 अगस्त 2024 को अनुसूचित जनजाति तथा विशेष रूप से कमजोर जनजाति समूह के बालकों का, तथा 05 अगस्त 2024 को इसी वर्ग की बालिकाओं का एवं 06 अगस्त 2024 को अनुसूचित जाति बालक एवं कन्या तथा अल्पसंख्यक बालक एवं कन्याओं का और 07 अगस्त 2024 को अन्य पिछड़ा वर्ग बालक एवं कन्या तथा सामान्य वर्ग-बालक एवं कन्या की काउंसलिंग प्रक्रिया होगी। काउंसिलिंग के समय अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर दस्तावेज व अभिलेख प्रस्तुत करना होगा। इनमें छत्तीसगढ़ राज्य के निवासी होने का सक्षम राजस्व अधिकारी द्वारा जारी निवास एवं स्थायी जाति प्रमाण पत्र, तथा वर्ष 2023-24 में कक्षा 8वीं उत्तीर्ण होने का प्रमाण पत्र, यदि परिवार नक्सल हिंसा से सीधे प्रभावित है तो इस आशय से संबंधित जिले के पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी प्रमाण पत्र, प्रवेश नीति के कंडिका-2 (अ), (ब), (1, 2, 3) अनुसार विद्यालय में अध्ययनरत होने का प्रमाण पत्र, शाला स्थानांतरण प्रमाण पत्र या शाला छोडऩे का प्रमाण पत्र आदि। विद्यार्थी की मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी चिकित्सा जांच प्रमाण पत्र, सिकलसेल जांच का प्रमाण पत्र जिसमें स्पष्ट लिखा हो कि विद्यार्थी सिकल सेल डोमिनेंट नहीं है तत्संबंधी दस्तावेज प्रस्तुत करना होगा। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news