दुर्ग
धनोरा में 5 को डाक कांवर यात्रा
03-Aug-2024 2:49 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उतर्ई, 3 अगस्त। बाबा दरबार पावन धाम धनोरा में श्रावण मास के पावन पर्व पर 5 अगस्त सोमवार को डाक कांवर यात्रा आयोजन किया गया, जिसमें कवरियों द्वारा दुर्ग शिवनाथ नदी से जल लेकर नदी रोड दुर्ग से गंजपारा कसारीडीह महाराजा चौक से बोरसी रोड होते हुए सिधा महावीर उद्यान में बैठे भूत भावन भोलेनाथ पर भक्तों के द्वारा जल चढ़ाकर पूजा पाठ किया जाएगा एवं 12 अगस्त सोमवार को सुबह 10 बजे से रुद्राभिषेक एवं हवन पूजा पाठ कर के खिचड़ी प्रसाद का वितरण का आयोजन किया जाएगा।
बाबा दरबार के लक्ष्मण बाबा ने सभी भक्तों से आग्रह किया है कि अधिक से अधिक लोग सम्मिलित होकर इस डाक कांवर यात्रा एवं अभिषेक पूजा पाठ में शामिल होकर कवरा यात्रा को सफल बनाने की अपील। यह जानकारी दरबार प्रति निधी चंद्र कांत कोसरे एवं कुंज लाल साहू ने दी
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे