रायगढ़
प्रदेश में बढ़ी बिजली दर व स्मार्ट मीटर के खिलाफ जताया आक्रोश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 3 अगस्त। राज्य सरकार द्वारा विद्युत दर में वृद्धि, स्मार्ट मीटर, असमय बिजली कटौती के खिलाफ युवक कांगे्रस ने बिजली दफ्तर के सामने विरोध प्रदर्शन करते हुए प्रतिक स्वरूप बिजली बिल को आग लगाया और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए स्मार्ट मीटर की योजना को वापस लेने, बिजली की बढ़ी हुई दरों को पुराने दरों पर यथावत रखने तथा अघोषित विद्युत कटौती पर तत्काल रोक लगाने की मांग उठाई।
इस दौरान युकां नेताओं द्वारा कहा गया कि पूरे प्रदेश में राज्य सरकार ने बिजली की दरों में बढ़ोतरी करने के बाद स्मार्ट मीटर के नाम पर लूट मीटर के नाम से आम उपभोक्ताओं की जेब ढीली करने की योजना बनाई है। आश्चर्य जनक तथ्य तो यह है कि इन सब के बीच सरपल्स बिजली उत्पादन वाले इस राज्य में अघोषित बिजली कटौती जैसे आम बात हो गई है। अब राज्य सरकार आम जन पर स्मार्ट मीटर (लूट मीटर) लगाने का कार्य करने जा रही है। जिसमें प्रत्येक बिजली उपभोक्ता को एडवांस में रिचार्ज करवाना होगा और जब रिचार्ज खत्म तो तत्काल लाइट खुद से कट जायेगी, इन्हीं सब मुद्दो को लेकर आज युवक कांग्रेस ने अपना विरोध जताया।
प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव राकेश पाण्डेय ने कहा कि जब कोयला पानी सब हमारा तो महंगी बिजली क्यों और स्मार्ट मीटर गरीब के जेब में डाका है। सरकार एडवांस में पैसा लेकर अपने पूंजी पति मित्रों को देगी ताकि वो उस पैसे से अपना व्यापार बढ़ा सके, जहां लोगो के पास शिक्षा, इलाज और अगले दिन के खाने का जुगाड़ नहीं है वहां एडवांस रिचार्ज जैसा नियम लाना जनता को लूटने जैसा है।
युवक कांग्रेस ने बिजली की प्रतियां जलाते हुए सरकार को चेताया है कि अगर ऐसे फैसले वापस नहीं लिये गए तो आगे उग्र आंदोलन होगा।
आंदोलन में महापौर जानकी काटजू, अध्यक्ष अनिल शुक्ला, शाखा यादव, मदन महंत, एनएसयूआई अध्यक्ष आरिफ हुसैन, जिला महामंत्री सौरभ अग्रवाल, यूवक कांग्रेस उपाध्यक्ष अनुराग गुप्ता, रिंकी पाण्डेय,सुजॉय राय, शाकिब अनवर, गौरव साव,लोकेश देवांगन, अखलाख खान, रितेश शर्मा, घनश्याम अग्रवाल सहित सैकड़ों की संख्या में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित रहें।