गरियाबंद

राजिम, 3 अगस्त। गरियाबंद जिला भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष डा.रामकुमार साहू ने भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर रायपुर में लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल से मुलाकात कर गरियाबंद जिला के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में आयुष केंद्र सह स्पेशिलाइज्ड थेरेपी सेंटर की शुरुआत करने संबंधित मांग पत्र सौंप कर मंत्री को अवगत कराया कि प्रदेश के अन्य जिलों में यह सुविधा लोगों को मिल रहा है, पर गरियाबंद जिला के ब्लाक मुख्यालयों के किसी भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में इसकी शुरुआत नहीं हो पाया है, जबकि भाजपा शासन के पिछले कार्यकाल में ही इसकी शुरुआत अन्य जगहों पर हो चुका है। गरियाबंद जिला वासी अभी तक इससे वंचित हैं, आयुष केंद्र सह स्पेशिलाइज्ड थेरेपी सेंटर खुल जाने से लोगों को आयुर्वेद एवं पंच क्रम विधि से इलाज की सुविधा मिल सकेगा जो आज के दौर में बहुत महत्वपूर्ण है। इस अवसर पर मंत्री जी ने श्री साहू के मांग पर गंभीरता से विचार करते हुए अतिशीघ्र पूर्ण करने की आश्वासन दिया।