दुर्ग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 3 अगस्त। आदिवासी गोवारी समाज संगठन छत्तीसगढ़ द्वारा 4 अगस्त को सिविल लाईन कसारीडीह स्थित साई बाबा मंदिर में समाज के विवाह योग्य युवक व युवतियों के परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया है। यह सम्मेलन दोपहर 12 बजे से शुरु होकर शाम 4 बजे तक चलेगा।
सम्मेलन में समाज के विवाह योग्य युवक व युवती एक मंच में अपना परिचय देंगे। सम्मेलन में शामिल होने के लिए युवक-युवतियों को अपना पंजीयन कराना अनिवार्य है। जिसके लिए पंजीयन फॉर्म के साथ 2 पासपोर्ट साईज फोटो, आधार कार्ड व परिचय पत्र संलग्न कर उपलब्ध करवाना होगा।
उक्ताशय की जानकारी देते हुए आदिवासी गोवारी समाज संगठन छत्तीसगढ़ के पदाधिकारी मुरलीधर राऊत ने बताया कि सामाजिक युवक-युवती परिचय सम्मेलन आयोजन का मुख्य उद्देश्य विवाह योग्य युवक-युवतियों को अच्छा जीवनसाथी चयन में सहयोग करना है। परिचय सम्मेलन से समाज के लोग एक स्थान पर एकत्रित होते है, जहां परिजनों को अपने पुत्र-पुत्रियों के लिए बेहतर रिश्ता ढुंढने में आसानी होती है। पूर्व में भी ऐेसे परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया था। जिसका समाज के लोगों को लाभ मिला था।
सम्मेलन में छत्तीसगढ़ के अलावा सीमावर्ती राज्यों के विवाह योग्य युवक-युवती व उनके अभिभावकों के बड़ी संख्या में शामिल होने की उम्मीद है। फलस्वरुप आदिवासी गोवारी समाज संगठन छत्तीसगढ़ के पदाधिकारी मुरलीधर राऊत, रुपेन्द्र रोहट, प्रशांत राऊत, टेनेन्द्र ठाकरे, युवराज राऊत, कमल नेवारे के अलावा अन्य सदस्य सम्मेलन की तैयारियों में जुटे हुए है।