गरियाबंद

राजीव मितान क्लब घोटाले जांच की मांग
03-Aug-2024 4:25 PM
राजीव मितान क्लब घोटाले जांच की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 3 अगस्त। भाजपा नेता टीकम चन्द साहू ने राजीव मितान क्लब घोटाले जांच की मांग की है।

उन्होंने बताया कि राजीव युवा मितान क्लब के तात्कालिक अध्यक्ष एवं कोषाध्यक्ष को कांग्रेस की भूपेश सरकार द्वारा प्रदत्त राशि एक लाख रूपये के आडिट के संबंध में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के द्वारा आदेशित किया गया है। चूंकि तात्कालिक राज्य शासन द्वारा सभी राजीव युवा मितान क्लब के द्वारा किए गए कार्यों की आडिट करने का निर्देश दिया गया है, जिसके अनुपालन में एसडीएम द्वारा पूर्व में भी एक बार उन्हें सूचित किया गया था कि उपयोगिता प्रमाण पत्र के साथ बिल वाउचर प्रस्तुत किया जाए, किन्तु राजीव युवा मितान क्लब द्वारा आज पर्यन्त तक उक्त डाक्यूमेंट जमा नहीं किया गया है।

पुन: दूसरी बार 26 जुलाई 2024 को सक्षम अधिकारी द्वारा समस्त अध्यक्ष एवं कोषाध्यक्ष को को पत्र जारी किया गया है कि उपयोगिता प्रमाण पत्र के साथ बिल, वाउचर, बैठक पंजी, पासबुक एवं कैश बुक के साथ जनपद पंचायत के कार्यालय के सभाकक्ष में करारोपण अधिकारियों के समक्ष उपस्थित होकर अपने-अपने क्लबों का 5 अगस्त 2024 समय 10 बजे से 5.30 बजे के पूर्व आडिट कराना सुनिश्चित करें। समस्त दस्तावेज निर्धारित तिथि तक पेश नहीं किया गया तो आपको प्रदायित एक लाख की राशि की पूर्ण वसूली आपके चल-अचल संपत्ति से कुर्की कर राशि वसूल की जाने की कार्रवाई की जाएगी। जिसके लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगे।

भाजपा नेता टीकम चन्द साहू ने कहा कि कांग्रेस के भूपेश सरकार के द्वारा अपनी पार्टी के युवाओं को उपकृत करने की मंशानुरूप एवं कांग्रेस की सरकार को रिपीट करने हेतु प्रत्येक पंचायत में राजीव युवा मितान क्लब का गठन कर सरकारी पैसे का दुरुपयोग करके कांग्रेस का विस्तार करने का असफल प्रयास किया गया। जिसके तहत तीन किश्तों में 1लाख रूपये प्रति मितान क्लब को प्रदान की गई जिसमें प्रथम किश्त के रूप में 30 दिसंबर 2022 को 25 हजार, द्वितीय किश्त 07 अप्रैल 2022 को 25 हजार एवं तृतीय किश्त 09 अक्टूबर 2023 को 50 हजार दिया गया। और ठीक एक माह के बाद 17 नवम्बर को विधानसभा चुनाव सम्पन्न हुआ।

टीकम साहू ने कहा कि शासन के गाईड लाइन के अनुसार 20 फीसदी सामाजिक, 30फीसदी सांस्कृतिक कार्यक्रम व 50 फीसदी की राशि को खेलकूद के लिए खर्च करने थे। शुरुआती दौर में ग्राम,जोन व ब्लाक स्तर पर खेलकूद के कार्यक्रम हुए जिसमें भी ग्राम पंचायत से खर्च करवाया गया था यह कहके कि फंड आने पर पंचायत का पैसा वापस कर दिया जाएगा चूंकि क्लब का फंड रिलीज नहीं हुआ था। जबकि पैसा वापस इनके द्वारा आज तक ग्राम पंचायत को नहीं किया गया। इस तरह करोड़ों के घोटाले राजीव युवा मितान क्लब के नाम पर हुए हैं जिसकी जांच सक्षम अधिकारी या कमेटी बना कर होनी चाहिए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news