गरियाबंद

कलेक्टर ने महिलाओं को बांटे पौधे, देखभाल की अपील
03-Aug-2024 4:27 PM
कलेक्टर ने महिलाओं को बांटे पौधे, देखभाल की अपील

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गरियाबंद, 3 अगस्त। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आव्हान पर ‘एक पेड़ मां के नाम‘ अभियान का संचालन प्रदेश में किया जा रहा है। इसके तहत लोगों को एक पेड़ अपने मां के नाम रोपित कर उनका देखभाल करने का संदेश दिया जा रहा है। इसी तारतम्य में कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने आज धवलपुरडीह में आयोजित शिविर में महतारी वंदन योजना के हितग्राहियों को पौधों का वितरण किया।

कलेक्टर ने महिलाओं को पौधा वितरित कर अपनी मां के सम्मान में पौधों का रोपण कर उनका देखभाल अच्छे से करने की अपील हितग्राही महिलाओं से की। इस दौरान महिलाओं ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधे प्राप्त कर उनका देखभाल एवं पालनपोषण अपनी मां के समान करने का संकल्प भी लिया। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ रीता यादव एवं जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने भी महिलाओं को पौधा वितरित किया। कार्यक्रम में शामिल हितग्राहियों एवं अतिथियों ने एक पेड़ मां के नाम के तहत बनाये गये सेल्फी बूथ में सेल्फी ली।

इस दौरान कलेक्टर अग्रवाल ने कहा कि प्रकृति से ही देश की प्रगति जुड़ी हुई है, ऐसे में एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते हमारा यह दायित्व बनता है कि हम भी पर्यावरण के संरक्षण, संवर्धन एवं सुरक्षा में अपना योगदान दें। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा शुरू की गई एक पेड़ माँ के नाम अभियान में देश का हर नागरिक अपनी महती भूमिका निभा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर प्रारंभ ‘‘एक पेड़ माँ के नाम‘‘ अभियान केवल अभियान न रहकर अब पूरे देश में जन आंदोलन बन गया हैं।

यह अभियान हमारी माँ और धरती माँ के प्रति हमारी श्रद्धा के भाव को प्रकट कर रहा हैं। आज पूरे देश में हर व्यक्ति अपनी माँ और धरती माँ दोनों के नाम से पौधा लगाकर उन्हें प्रणाम कर रहा है। पर्यावरण स्वच्छ रह सके और बीमारियों से बचाव हो सके इसके लिए पर्यावरण को स्वच्छ रखना होगा। पर्यावरण को बचाने के लिए हर नागरिक को एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए, ताकि पृथ्वी पर प्राकृतिक संतुलन बना रहे। हमारे आने वाले पीढिय़ों को एक बेहतर एवं स्वच्छ वातावरण प्रदान करने के लिए इस मुहिम से जरूर जुड़ें। अपने घर, दफ्तर, स्कूल, कॉलेज, तालाब के किनारे जहां भी संभव हो एक पेड़ माँ के नाम जरूर लगाएं और वृक्ष बनने तक उसकी सुरक्षा का संकल्प जरूर करें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news