गरियाबंद
परमेश्वरी मंदिर प्रांगण में पार्थिव शिवलिंग निर्माण पूजा-अभिषेक
03-Aug-2024 4:32 PM
नवापारा-राजिम, 3 अगस्त। अंचल में सावन मास में शिव भक्तों द्वारा शिव की आराधना बहुत श्रध्दा से की जाती है। इसी कड़ी में देवांगन पारा के परमेश्वरी मंदिर प्रांगण में तीन दिवसीय पार्थिव शिवलिंग निर्माण का आयोजन 6 अगस्त से लेकर 8 अगस्त तक किया जाएगा, जिसमें सुबह 10 से 1बजे तक प्रतिदिन शिवलिंग निर्माण पूजन और अभिषेक किया जाएगा। यह आयोजन देवांगन पारा के मोहल्ले वासियों और शिव भक्तों द्वारा किया जा रहा है, उक्ताशय की जानकारी पार्थिव शिवलिंग निर्माण महायज्ञ के मार्ग दर्शक पंडित दिनेश तिवारी दी।