कवर्धा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 3 अगस्त। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण अभियान में महतारी वंदन योजना के हितग्राहियों की सहभागिता कबीरधाम जिले में लगभग ढाई लाख छायादार एवं फलदार पौधा रोपण करने का लक्ष्य रखा गया है।
कलेक्टर जनमेजय महोबे, वन मंडला अधिकारी शशि कुमार और जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल ने महराजपुर स्थित जिला ंपंचायत संसाधन भवन परिसर में महतारी वंदन योजना के हितग्राहियों को छायादार एवं फलदार पौधा वितरण कर इस अभियान की शुरूआत की। वहीं सहसपुर लोहारा जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम ओडिया खुर्द में भी एक पेड़ मां के नाम पौधा वितरण का आयोजन किया गया।
यह अभियान एक अगस्त से 15 अगस्त तक चलेगा। इस अवसर पर कलेक्टर सहित अधिकारियों ने पौधारोपण भी किया। कलेक्टर श्री महोबे ने पौधा वितरण करते हुए महतारी वंदन योजना की लाभार्थियों को कहा कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा एक पेड़ मां के नाम पौधा रोपण अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान को और अधिक प्रभावशाली बनाने के लिए इस अभियान में महतारी वंदन योजना के हितग्राहियों की सभागिता सुनिश्चित की जा रही है।
जिले में महतारी वंदन योजना के लभभग ढाई लाख लाभार्थी हंै। उन भी लाभार्थियों को छायादार एवं फलदार पौधा का वितरण किया जाएगा। साथ ही हितग्राहियों के द्वारा पौधा रोपण भी कराया जाएगा। उन्होने हितग्राहियों को अपने घर-बाडी व खेत में एक पेड मां के नाम पौधा रोपण करने और उन्हे सुरक्षित रखने के लिए आग्रह भी किया। पौधा रोपण हमारी और आने वाली पीढिय़ों के लिए बेहतर कल की शुरूआत इस अभियान के माध्यम से होने जा रहा है।
कलेक्टर श्री महोबे ने एक पेड़ मां के नाम के तहत महतारी वंदन योजना की लाभार्थियों तक पौधा पहुंचाने के लिए वन विभाग,पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा और उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों को दायित्व दिया गया है।
इस अभियान को सफल बनाने के लिए कलेक्टर ने वनमंडलाअधिकारी शशि कुमार, जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल, महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी आनंद तिवारी, उद्यानिकीय अधिकारी आरएन पांडेय एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों की संयुक्त बैठक लेकर महतारी वंदन योजना के लाभार्थियों तक पौधा पहुचाने और उनके द्वारा एक पौधा रोपण कराने और उन पौधों को सुरक्षित रखने सहित सभी विषयों पर चर्चा की गई है। कलेक्टर ने महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी को जिले के सभी परियोजना मुख्यालयों में इस अभियान के तहत आयोजन करने के निर्देश दिए हंै।