कवर्धा

वेस्टर्न इंडिया पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप के लिए कबीरधाम से 7 खिलाडिय़ों का चयन
03-Aug-2024 5:02 PM
वेस्टर्न इंडिया पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप के लिए कबीरधाम से 7 खिलाडिय़ों का चयन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 3 अगस्त।
राजस्थान के चित्तौडग़ढ़ में आयोजित वेस्टर्न इंडिया पावरलिफिटंग प्रतियोगिता के लिए कबीरधाम जिले के कवर्धा के सात खिलाडिय़ों का चयन हुआ है। सभी प्रतिभागी प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए राजस्थान के लिए रवाना हुए है। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, कलेक्टर जनमेजय महोबे ने सभी प्रतिभागियों को बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की है।

राजस्थान के चित्तौडग़ढ़ में 2 जुलाई से 4 जुलाई तक वेस्टर्न इंडिया पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता आयोजित होने वाला है।  इस प्रतियोगिता में पूरे देश के कोने-कोने से खिलाड़ी भाग ले रहे हैं जिसमें हमारे छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले के भारत हेल्थ क्लब जिम से 7 खिलाड़ी होने वाले पावर लिफ्टिंग खेल में अपना दमखम दिखाएंगे।

इस प्रतियोगिता में  महिला और पुरुष वर्ग का खेल आयोजित होगा, जिसमें जिले से सीनियर वर्ग में 93 किलो ग्रुप में सूरज राजपूत जूनियर वर्ग में 83 किलोग्राम अनु चौहान, 105 किलो वर्ग में शुभम तिवारी और लक्की जाट, इसी प्रकार महिला सीनियर वर्ग में 76 किलो  में समूह में दीपाली सोनी और जूनियर वर्ग मैं सोमिया पांडे 76 वर्ग का  चयन हुआ है। इससे भी पहले जिले के लिए नेशनल में मेडल ले चुके हैं। सभी खिलाड़ी कवर्धा के भारत हेल्थ क्लब जिम में अभ्यास करते हैं। बॉडीबिल्डिंग पावरलिफ्टिंग वेट लिफ्टिंग के कोच सूरज राजपूत के मार्गदर्शन में खिलाड़ी अपना अभ्यास करते हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news