जान्जगीर-चाम्पा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदा, 3 अगस्त। बोलबम सेवा समिति बलौदा के 151 कांवरियों का जत्था आज बलौदा से बाबाधाम देवघर के लिए रवाना हुआ। सभी कांवरियां बम बलौदा से स्पेशल बस से चाम्पा रेलवे स्टेशन जाएंगे और वहाँ से साउथ बिहार एक्सप्रेस से जर्सिडीह के लिए प्रस्थान करेंगे। जर्सिडीह से सुल्तानगंज जाएंगे और वहाँ से उत्तर वाहनी गंगा मैया से जल भर कर गंगा मैया की आरती कर देवघर स्थित मनोकामना ज्योतिर्लिंग बाबा बैद्यनाथ को जल अर्पण करने के लिए कांवरिया पैदल चलेंगे।
देवघर में शिवगंगा में स्नान कर बाबा बैद्यनाथ को सभी कांवरिया बम जल अर्पण करेंगे, उसके बाद वहाँ से सभी कांवरिये वाशुकीनाथ जाकर बाबा वाशुकीनाथ को भी जल अर्पण कर पूजा करेंगे । पश्चात वहाँ से 9 अगस्त को वापस आएंगे। इनके साथ साथ रास्ते में सभी कांवरियों के लिए भोजन की व्यवस्था भी इस वर्ष बोलबम सेवा समिति की ओर से की गई है।
बोल बम सेवा समिति में दामोदर शर्मा,मुकेश पांडेय,संतोष सोनी,दिलहरण कैवर्त, सुरेन्द्र सोनी, संजय देवांगन , अनिल शर्मा ,डब्लू बम बिरजे बम,श्री कान्त अग्रवाल , शिव,सोनी,मनोज देवांगन,राकेश कटकवार, नित्या देवांगन ,अजय कटकवार, बैगा बम, दीपक गौरहा, नवीन भार्गव,हरीश साहू, हितेश गौरहा, राहुल शर्मा,सहित करीब 151 कावरिये रवाना हुए।