गरियाबंद
शिकायत पर स्टॉफ नर्स को हटाने दिए निर्देश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 3 अगस्त। शुक्रवार को प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने नवापारा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान मंत्री जी अस्पताल में ओपीडी कक्ष, जनरल वार्ड, महिला वार्ड, ओटी कक्ष, आईपीडी वार्ड सहित अस्पताल के सभी कक्षो का घूम-घूम का निरीक्षण किया। मंत्री जी के साथ अभनपुर विधायक इंद्र कुमार साहू, राजिम विधायक रोहित साहू, रायपुर सीएमएचओ, अभनपुर बीएमओ, नवापारा तहसीलदार, एवं स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. तेजेंद्र साहू मौजूद थे।
मंत्री जी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के संदर्भ में जानकारी हासिल किया। इस दौरान उन्हें बताया गया कि अस्पताल में खंड चिकित्सा अधिकारी, भेषज्ञ विशेषज्ञ, शल्य क्रिया, स्त्री रोग, निश्चेतना विशेषज्ञ, कंप्यूटर कम डाटा ऑपरेटर, लैब टेक्नीशियन,रेडियोग्राफी, फार्मासिस्ट ग्रेट 2 सहित अन्य पद रिक्त होने की जानकारी दी। इसके अलावा चिकित्सा प्रभारी डॉ तेजेंद्र साहू ने विभिन्न मांगों संबंधित एक मांग पत्र भी सोपे। वहीं मंत्री के समक्ष लोगों की शिकायत के बाद एक स्टॉफ नर्स को हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल में सोनोग्राफी मशीन, डिफ्रिजर मशीन, 108 एंबुलेंस, 102 वाहन, शव वाहन देने की घोषणा की।
मरीजों से की बातचीत, कुशलक्षेम पूछा
नवापारा के सीएचसी में स्वास्थ्य मंत्री ने पहली बार निरीक्षण करने पहुंचे। मंत्री के साथ विधायक इंद्र कुमार साहू, राजिम विधायक रोहित साहू भी मौजूद थे। स्वास्थ्य मंत्री ने वार्ड में भर्ती मरीजों से बातचीत की और उनका कुशलक्षेम पूछा। इसके साथ स्वास्थ्य विभाग की ओर से उपलब्ध करवाई जा रही सुविधाओं के बारे में फीडबैक लिया। निरीक्षण के दौरान मंत्री को कुछ खामियां नजर आई। जिस पर उन्होंने नाराजगी जताई।
डॉक्टरों की कमी पूरा करने का होगा प्रयास
इस दौरान लोगों ने एक स्टॉफ नर्स से अभद्रता और ठीक से व्यवहार नहीं करने की शिकायत की। जिस पर मंत्री ने नर्स को हटाने सीएमएचओ को निर्देशित किया। निरीक्षण के बाद मंत्री ने हॉस्पिटल में उपलब्ध डॉक्टरों की जानकारी, चिकित्सा सुविधा, जांच उपकरणों और दवाओं की जानकारी ली। इस दौरान प्रभारी चिकित्सक डॉ. तेजेन्द्र साहू ने डॉक्टरों की कमी और अन्य व्यवस्थाओं ने की जानकारी दी। मंत्री ने कहा कि अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी को पूरा करने के प्रयास किया जाएगा।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि बेहतर चिकित्सा सुविधा के लिए डॉक्टरों की जरूरत है। आने वाले समय में आवश्यकता के अनुसार सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी और रिक्त डॉक्टरों को भी पूरा किया जाएगा। उन्होंने उपस्थित डॉक्टरों को निर्देशित करते हुए कहा कि अस्पताल को रेफर सेंटर न बनाया जाए। मरीजों को बेहतर सुविधा मिले, यह व्यवस्था सुनिश्चित करें। मंत्री ने कहा कि व्यवस्थाओं को सुधार लें। शिकायत मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान अस्पताल में सोनोग्राफी मशीन, डिफ्रिजर मशीन, 108 एंबुलेंस, 102 वाहन, शव वाहन देने की घोषणा भी की। स्वास्थ्य मंत्री ने अभनपुर और राजिम के स्वास्थ्य केंद्रों का भी निरीक्षण कर व्यवस्थाओ की जानकारी ली और समस्याओं को दूर करने का आश्वाशन दिया।
इस अवसर पर नवापारा मंडल अध्यक्ष उमेश यादव, पूर्व पालिका उपाध्यक्ष दयालु राम गाड़ा, नेता प्रतिपक्ष प्रशन्न शर्मा, जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू, किशोर साहू, अशोक गंगवाल, रमेश पहाडिय़ा, चंद्रिका साहू, रतिराम साहू, मेघनाथ साहू, भाजयुमो अध्यक्ष नागेन्द्र वर्मा, नवल साहू, मनीष देवांगन, भूपेंद्र सोनी, ईश्वर देवांगन, मुकुंद मेश्राम, संजय साहू, टिंकू सोनी, पार्षद बाबी चावला, रामेश्वर देवांगन, खिलेश्वर शर्मा, सचिन सचदेव, साधना सौरज, पद्मिनी सोनी, अन्नपूर्णा देवांगन, नीता धीवर, प्रभाव बांसवार, तनु मिश्रा, अजीत चौधरी, मनीष चौधरी, कैलाश तिवारी, धीरज साहू, रूपेन्द्र चंद्राकर, अनुज राजपूत, आशीष गोलछा, फेकनू साहू, जनक कंसारी, रोहित सेन सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।