रायगढ़

पटरी पर मिली लाश, जांच
03-Aug-2024 6:51 PM
पटरी पर मिली लाश, जांच

रायगढ़, 3 अगस्त। शुक्रवार की सुबह करीब 08.30 बजे थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक मोहन भारद्वाज को दरोगामुड़ा रेलवे ट्रैक किनारे अप लाइन पर अज्ञात युवक का शव पड़े होने की सूचना मिला। सूचना पर थाना प्रभारी अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे। जहां हावड़ा-मुंबई अप लाइन रेलवे ट्रैक में करीब 25-30 वर्ष के युवक का शव पड़ा मिला। अज्ञात मृतक के दाहिने हाथ के कलाई में गोदना से आशीष लिखा हुआ और मौली धागा पहना है। बॉडी के पास एक स्लीपर चप्पल मिला है। थाना प्रभारी व उनके स्टाफ द्वारा आसपास के क्षेत्रों में मृतक के वारिसानों का पता किया गया, पता नहीं चला। थाना प्रभारी द्वारा मृतक की पहचान के लिए जिले के सभी थाना, चौकी प्रभारियों को उनके थाना चौकी के गुम इंसान का मिलान कर सूचना देने जानकारी साझा की गई है। मृतक के शव को जिला अस्पताल के मरचुरी रूम में रखा गया है। जूटमिल पुलिस द्वारा विभिन्न व्हाटसअप ग्रुप में मृतक के फोटो शेयर कर मृतक के संबंध में कोई भी जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी जूटमिल के मोबाइल नंबर 7389575109 या जांचकर्ता प्रधान आरक्षक दिलदार कुरैशी 8770711748 को सूचित करने की अपील की गई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news