रायगढ़

डायवर्सन सडक़ कटा, थमे पहिए
03-Aug-2024 6:54 PM
डायवर्सन सडक़ कटा, थमे पहिए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 3 अगस्त। बीते रात से धरमजयगढ़ रायगढ़ रोड बाधित रहा है जिससे राहगीर परेशान होते रहे। दरअसल मुख्य मार्ग बाधित होने की यह घटना धरमजयगढ़ रोड में नागदरहा गांव और कोसमघाट के बीच मुख्य सडक़ की है। 

धरमजयगढ़ से रायगढ़ मुख्य सडक़ का निर्माण कार्य जारी है। ऐसे में पुल पुलिया को बनाया जा रहा है जिसके लिए आवाजाही की सुगमता के मद्देनजर पुल के किनारे से डायवर्सन सडक़ बनाया गया है ताकि कार्य प्रगति पर हो और आवागमन भी जारी रहे। लेकिन हाल ही में हुई बारिश लोगों को परेशानी में डाल दिया है बारिश की वजह से कोसमघाट के पास बनाया गया डायवर्सन सडक़ कट गया है।

ऐसे में मानो उक्त सडक़ से नाता ही टूट गया है। खासकर भारी वाहनों की बात करें तो आवाजाही थम सी गई है। परिणाम स्वरूप सडक़ पे चलने वाले तमाम लोग करीब 24 घंटे तक परेशान होते रहे हैं आखिर में स्थानीय प्रशासन का दबाव कह ले या फिर उच्च स्तरीय जबरदस्त प्रेसर लिहाजा कल शाम ढलने से पहले डायवर्सन सडक़ को रिपेयरिंग कर चलने लायक बना दिया गया तब कहीं जाकर बाधित सडक़ बहाल हो सका, लेकिन इसमें भी अभी सवाल बरकरार है कि क्या बारिश होने पर डायवर्सन सडक़ टिक सकेगा या फिर स्थिति फिर से जस की तस होने वाली है। बहरहाल जैसे तैसे कोसमघाट के पास की डायवर्सन सडक़ को बनाया गया है तब कहीं जाकर मुख्य मार्ग आवागमन बहाल हो सका है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news