रायगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 3 अगस्त। रायगढ़ जिले में लाखों रूपयों का सरिया लेकर भोपाल जाने निकले ट्रक चालक के द्वारा गंतव्य स्थान में न पहुंचा कर अमानत में खयानत कर लेने का मामला सामने आया है। इस मामले में बीएस स्पंज तराईमाल के सेल्स मेन की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार पूंजीपथरा थाना में विशाल त्रिपाठी ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वह तमनार क्षेत्र के इंदिरा नगर का रहने वाला है और वह बीएस स्पंज तराईमाल में सेल्स मेन के पद पर कार्यरत है। 26 जुलाई को रायगढ़ के लक्ष्मी ट्रांसपोर्ट आशीर्वादपुरम कालोनी ढिमरापुर चौक से ट्रक कमांक सीजी 04 पी.ए. 3783 में बी.एस. स्पंज प्रालि तराईमाल से सरिया (टी.एम.टी.) 35.040 मै.टन कीमती 17 लाख 43 हजार 857 रूपये का लोड कर 27 जुलाई की सुबह 11 बजे ट्रक चालक रवि सिंह, अग्रवाल ट्रेडिंग कम्पनी बरखेड़ी कला रातीबढ़ रोड भोपाल म.प्र. जाने के लिए रवाना किया था।
29 जुलाई को अग्रवाल ट्रेडिंग कम्पनी भोपाल के अंशुल अग्रवाल ने ड्रायवर रविं सिंह के मोबाईल नंबर पर सम्पर्क किया तो ड्रायवर रवि सिंह बताया कि भोपाल से करीब 100 कि.मी. दूर हूं शाम तक पहुंच जाउंगा बताया और फिर शाम 05 बजे से अंशुल अग्रवाल के द्वारा चालक को दोबारा फोन लगाया गया तो रवि सिंह के द्वारा फोन नही उठाया गया। जिसके बाद इस बात की जानकारी अंशुल अग्रवाल ने बीएस स्पंज प्रा. लि. में दी। जिसके बाद सेल्समेन के पद पर कार्यरत विशाल त्रिपाठी के द्वारा ट्रक चालक के मोबाईल में काल किया गया लेकिन उसका नंबर स्वीच आफ आया। जिसके बाद इस मामले की जानकारी ट्रांसपोर्ट लक्ष्मी ट्रांसपोर्ट के मालिक सोहन महतो को देते हुए बताया गया कि चालक रवि सिंह के द्वारा टी.एम.टी. (सरिया) 35.040 मै.टन किमत 17 लाख 43 हजार 857 रूपये को गंतव्य स्थान में न पहुंचा कर अमानत में ख्यानत किया गया है।
बहरहाल बीएस स्पंज प्रा. लि. के सेल्समेन की रिपोर्ट के बाद पंूजीपथरा पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ धारा 316 (3) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।