रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 3 अगस्त। शिवसेना के द्वारा त्रिशूल यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। सोमवार को साहब ठाकरे त्रिशूल यात्रा लाखेनगर से रायपुरा स्थित हटकेश्वर महादेघाट तक निकाली जाएगी। इस शोभायात्रा में हजारों की संख्या में शिवभक्त हाथ में त्रिशूल लेकर ढोल धमाल, नगाड़ों के साथ बोल बम के नारा लगाते हुए महादेव घाट हटकेश्वरनाथ को त्रिशुल अर्पित करेंगे।
शनिवार को शिवसेना के प्रदेश प्रवक्ता संजय नाग, सुनील कुकरेजा, एचएन सिंह पालीवार, सन्नी देशमुख ने संयुक्त पत्रकारवार्ता बताया कि उद्धव बाला साहेब ठाकरे की शिवसेना इस यात्रा में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेगी। शिव सेना ने आगामी चुनाव को लेकर कई बैठकें स्थानीय और प्रदेश स्तर पर करेंगी।
उन्होंने कहा कि नगरीय निकाय चुनाव के सभी जगहों पर प्रत्याशी उतारे जायेंगे। साथ ही शीघ्र ही शिव संकल्प सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा। जिसमें राष्ट्रीय स्तर के नेता रहेंगे। इस के साथ शिवसैनिक उद्धव बाला साहब ठाकरे ने विमान कुछ दिनों से बंद उद्योग धंधो को चालू करने छत्तीसगढ़ सरकार से मांग क्योंकि इन उद्योगों के बंद होने से लाखों मजदूर बेरोजगार हो गये है।
साथ ही शासन को भी करोडों के राजस्व का नुकसान हो रहा है।