रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 3 अगस्त। राजधानी में कल पुरानी रंजिश का बदला लेने, घर के सामने कचरा फेंकने और जबरन मारपीट की घटना हो गई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 296, 118-1, 115-2, 351-2 और 3,5 का अपराध दर्ज किया है।
पुलिस के मुताबिक कल रात ग्राम तुलसी में पुरानी रंजिश का बदला लेने की बात पर दो पक्षों के बीच जमकर विवाद हो गया। इस बीच बीच समीर घृतलहरे, कुलेश्वर घृतलहरे, पियुष घृतलहरे, मिथलेश घृतलहरे ने टण्डन धीवर को जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का और डण्डा से हमला कर घायल कर दिया। टण्डन धीवर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अपने दोस्त अनिकेत साहू, मुकेश धीवर मिला के साथ रात में टहलने निकला था। जो वहीं पास की दूकान में गए हुए थे। गुटखा लेकर वे अपने घर जा रहे थे। इस दौरान मिनी माता चौंक के पास मोहल्ले का ही रहने वाला समीर घृतलहरे, कुलेश्वर घृतलहरे, पियुष घृतलहरे, मिथलेश घृतलहरे वहां आ गए । समीर घृतलहरे गाली गलौज करने लगा। मना करने पर समीर घृतलहरे डंडा से एवं कुलेश्वर घृतलहरे, पियुष घृतलहरे, मिथलेश घृतलहरे हाथ मुक्का से मारपीट करने लगे मारपीट की।
टिकरापारा इलाके में कल बंगालीपारा निवासी वकील और उसकी पत्नी के साथ मारपीट हो गई। अज्ञात व्यक्ति ने किसी नुकीली चीज से हमला कर दिया। निरोधा मंडल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह परिवार के साथ लक्ष्मीनगर बंगालीपारा में रहती है। शुक्रवार वह अपने पति अनिमेश मंडल के साथ बेटे को स्कूल से लाने डूण्डा जा रहे थे। तभी रास्ते में एक व्यक्ति जैन गर्लस हास्टल के पास रास्ते में गलौज कर रहा था।
जिसे अनिमेश मंडल ने गाड़ी रोककर गाली गलौज से मना करने पर अपने पास रखे किसी नुकीली चीज से हमला कर दिया। जिससे अनिमेश को चोट आई। जिसका रामकृष्ण केयर अस्पताल इलाज कराया गया।
उधर घर के सामने कचरा फेंकने की बात को लेकर पड़ोसियों के बीच विवाद हो गया। रीना पंसारी, विवेक ने गाली गलौज कर राकेश पंसारी से साथ हाथ मुक्का से मारपीट कर दी।