रायपुर

सलधा में अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के वर्धापन समारोह 6 को
03-Aug-2024 8:46 PM
सलधा में अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के वर्धापन समारोह 6 को

रायपुर, 3 अगस्त। सलधा में अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के वर्धापन दिवस पर मंगलवार को समारोह का आयोजन किया जा रहा है। 

जानकारी देते हुए सपाद लक्षेश्वर धाम सलधा के प्रमुख स्वामी श्री मज्ज्योतिर्मयानंदसरस्वती महाराज ने कहा कि 6 अगस्त को सपाद लक्षेश्वर धाम सलधा में 11 बजे पूज्य गुरूदेव भगवान का पादुका पूजन ,पश्चात भोजन भंडारा उपरांत 3 से 5 बजे तक सत्संग सभा होगी। इस समारोह में बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त शामिल होंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news