रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 3 अगस्त। तू मेरी नहीं तो किसी और की भी नहीं होने दूंगा कहकर लडक़ी पर चाकू से हमला करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसने लडक़ी को कबीर नगर क्षेत्र के अटारी आश्रम के पास बुलाकर चाकू से हमला किया था।
ग्राम अटारी निवासी पीडि़ता नाबालिग और युवक चरणदास गायकवाड़ निवासी ग्राम सलोनी छछानपैरी रोड थाना मुजगहन रायपुर
के बीच लगभग ढाई तीन माह से बातचीत थी । लडक़ी लगभग 19 दिनो से चरणदास गायकवाड़ से बातचीत नहीं कर रही थी। इस वजह से चरणदास गुरूवार को लगभग 4 बजे अटारी आश्रम के पास पीडि़ता को मिलने के बहाने बुलाया । वह चरणदास गायकवाड़ से मिलने पहुंची तो उसने तुम मुझसे बात नहीं करती हो, तुम मेरी नहीं हुई तो किसी की होने नहीं दूंगा कहकर अपने पास रखे चाकू से पी?िता के छाती गला हाथ उंगली कमर पीठ में मार कर चोट पहुंचाया।इस रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 109 बीएनएस 25,27 आर्म्स एक्ट कायम कर आरोपी की तलाश शुरू की। और आज चरणदास गायकवाड को पकड़ कर पूछताछ में उसने हमला स्वीकार किया। और 1 बटनदार चाकू जप्त किया। और न्यायालय पेश कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार आरोपी - चरणदास गायकवाड पिता छविराम गायकवाड 24 वर्ष निवासी ग्राम सलोनी