सरगुजा

टीबी के लक्षण, जांच, उपचार पर दी जानकारी
03-Aug-2024 10:20 PM
 टीबी के लक्षण, जांच, उपचार पर दी जानकारी

लखनपुर, 3 अगस्त। स्वास्थ्य विभाग व पीरामल फाउंडेशन सरगुजा द्वारा क्षय उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत 2025 तक क्षय रोग को खत्म करने हेतु टीबी फोरम की बैठक हुई। बैठक में उपस्थित सभी लोगों को टीबी रोग के विषय में विभिन्न प्रकार की जानकारी दी गई।

पीरामल फाउंडेशन जिला कार्यक्रम समन्वयक सरस्वती विश्वकर्मा के द्वारा जिले को टीबी मुक्त पंचायत बनाने के उद्देश्य से विभिन्न गतिविधियों के बारे में जानकारी दी गई। जिससे टीबी रोग को लेकर लोग जागरुक रहे और लोगों के बीच अच्छे विचार व्यवहार बनी रहे। पीरामल फाउंडेशन के द्वारा जिले के सभी विकास खंडों में पीआरआई सदस्यों को टीबी उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत टीबी विषय को लेकर उन्मुखीकरण किया जा रहा है ताकि पीआरआई सदस्यों के द्वारा भी संभावित टीबी मरीजों की जांच कराया जा सके।

कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग से एसटीएस श्री सुमन के द्वारा 2025 तक टीबी मुक्त पंचायत बनाने हेतु टीबी किसे कहते हैं, टीबी के कारण क्या है, और यह बीमारी कैसे फैलता है। साथ ही इस बीमारी से जुड़ी विभिन्न प्रकार की जानकारी से अवगत कराया गया।

बैठक में बीएमओ पी.एस. मार्को जी ने स्कूलों में ऐसे बच्चों का स्क्रीनिंग करने की बात कही कि स्कूल में ऐसे बच्चे जो लंबे समय से कमजोर, व शारीरिक विकास ठीक से नहीं हैं वैसे बच्चों को जांच कराने और ध्यान देने की जरूरत है। साथ ही एसटीएस के द्वारा यह भी बताया गया कि 1000 की जनसंख्या दर पर 3 प्रतिशत  जांच करना और संभावित मरीजों की खोज करना है। साथ निक्षय पोषण की जानकारी दी गई।  पिरामल फाउंडेशन द्वारा यह भी बताया गया कि ये बीमारी हवा के माध्यम से एक से दूसरे व्यक्ति को फैलाती है। साल में एक टीबी संक्रमित व्यक्ति 10 नया मरीज बना सकता है। कार्यक्रम को सफल बनाने में अन्य विभागों का भी भरपूर सहयोग रहा।

बीपीएम श्रीमति साधना लकड़ा ने क्षय उन्मूलन कार्यक्रम और टीबी मुक्त पंचायत के सन्दर्भ में टीबी बीमारी के लक्षण, जांच, उपचार के बारे में बात की। कार्यक्रम में सी नागेश्वरी,महिला  बाल विकास, शिक्षा विभाग से दीपेंद्र सिंह,स्वास्थ्य विभाग से अनिल तिर्की, जेके मिश्रा, देवेंद्र कुमार व टीबी मितान अमित राजवाड़े उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news